बारिश से सड़कें सराबोर, घरों में घुसा पानी

रांची : सोमवार को राजधानी में आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं कई इलाके में घरों में घुस गये बारिश के पानी ने शहर, खास कर नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी. सोमवार को शहर की कई सड़कें तालाब होने का भ्रम पैदा कर रही […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2020 12:19 AM

रांची : सोमवार को राजधानी में आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं कई इलाके में घरों में घुस गये बारिश के पानी ने शहर, खास कर नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी. सोमवार को शहर की कई सड़कें तालाब होने का भ्रम पैदा कर रही थी. आधे घंटे की इस बारिश से हलधर प्रेस गली पूरा जलमग्न हो गया था. यहां एक दर्जन से ज्यादा घरों में बारिश का पानी घुस गया.

देर रात तक लोग घरों से पानी निकालने में लगे थे. उधर नालियों के जाम होने के कारण इनमें बहता गंदा पानी ओवरफ्लो कर सड़कों पर भी बह रहा था. मेन रोड व एचबी रोड पर लोग काला पानी बहता देख रहे थे. इधर इस्लाम नगर से बहू बाजार के पास निकलने वाले नाले ने तो नदी का रूप धारण कर लिया था. यहां पानी का बहाव इतना तेज था कि यह ओवरफ्लो कर सड़क पर पसर रहा था. वहीं आसपास के कई घरों में भी यह पानी घुस गया.

Next Article

Exit mobile version