Loading election data...

राजधानी रांची में पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोद कर छोड़ दी, अब परेशान हो रहे हैं लोग

थड़पखना स्थित राधा गोविंद स्ट्रीट में भी छह माह पहले पाइपलाइन बिछायी गयी. लेकिन, आज तक सड़कों को रिस्टोर नहीं किया गया. नतीजा बरसात में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2023 10:39 AM

राजधानी के 2.10 लाख घरों तक पानी पहुंचाने के लिए जुडको की ओर से पूरे शहर में सड़कों की खुदाई कर पाइपलाइन बिछायी जा रही है. यह काम एलएंडटी, जिंदल व नागार्जुन कंपनी को दिया गया है. तीनों कंपनियों ने अब तक 900 किमी से अधिक पाइपलाइन बिछायी है. लेकिन, इनमें से 30 प्रतिशत सड़कों को अब तक रिस्टोर (पहले की तरह) नहीं किया गया है. सिर्फ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. इस कारण बारिश में मोहल्ले की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयी हैं. इससे लोगों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. लोग कीचड़ युक्त सड़क पर फिसल कर गिर भी रहे हैं.

बाबा चौक से होटवार जेल तक

चार माह पहले खेलगांव बाबा चौक से होटवार जेल तक पाइपलाइन बिछायी गयी. इसके लिए पहले से बनी काली सड़क को खोदा गया था. लेकिन, सड़क को रिस्टोर करने के नाम पर इसके ऊपर सिर्फ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया.

आरजी स्ट्रीट थड़पखना

थड़पखना स्थित राधा गोविंद स्ट्रीट में भी छह माह पहले पाइपलाइन बिछायी गयी. लेकिन, आज तक सड़कों को रिस्टोर नहीं किया गया. नतीजा बरसात में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

वर्द्धवान कंपाउंड

छह माह पहले वर्द्धवान कंपाउंड के नवीन मित्रा लेन में पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गयी थी. लेकिन, अब भी स्थिति जस की तस है.

पीस रोड

कोकर के पुरुलिया रोड जाने के लिए लोग पीस रोड का ज्यादा उपयोग करते हैं. यहां पांच माह पहले पाइप बिछाने के लिए सड़क को खोदा गया था, लेकिन अभी तक उसे रिस्टोर नहीं किया गया. सिर्फ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया़ इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

Also Read: झारखंड : राजस्व कर्मचारी ने कई भू-माफिया के राज खोले, विष्णु अग्रवाल ने भी मानी गलती

शहर में जहां भी सड़कों की खुदाई की गयी है, उसे रिस्टोर कराना है. अगर जुडको ऐसा नहीं कर रहा है, तो लोग निगम के हेल्पलाइन नंबर 06512200025 या 9431104429 पर शिकायत दर्ज करायें. निगम जुडको से पत्राचार कर संबंधित मोहल्ले की सड़क को रिस्टोर करायेगा.

-कुंवर सिंह पाहन, अपर प्रशासक

Next Article

Exit mobile version