Loading election data...

कोलकाता से रांची आ रही बस में 18.50 लाख रुपये की लूट, यात्रियों से हुई मारपीट

वारदात की सूचना मिलते ही ग्रामीण डीएसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. वारदात के बाद अपराधी जिस रास्ते से फरार हुए, उस रास्ते में पड़नेवाले घरों के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 4:44 AM

बुंडू : कोलकाता से रांची आ रही ‘शिवम बस’ (डब्ल्यूबी-41जे-9253) में यात्री बन कर सवार हुए चार अपराधियों ने मंगलवार तड़के बस के चालक के हथियार के बल पर कब्जे में लिया और बस में सवार सब्जी व्यापारियों व यात्रियों से लूटपाट की. वारदात दशम फॉल थाना क्षेत्र में हुई है. अपराधियों ने इस दौरान तीन सब्जी व्यापारियों से न सिर्फ 18.50 लाख रुपये लूटे, बल्कि व्यापारियों समेत चालक और बस में सवार अन्य यात्रियों के साथ मारपीट भी की. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बस से उतर कर फरार हो गये.

बता दें कि इस इलाके में 15-20 साल बाद बस में इस तरह की लूट की वारदात हुई है. वारदात की सूचना मिलते ही ग्रामीण डीएसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. वारदात के बाद अपराधी जिस रास्ते से फरार हुए, उस रास्ते में पड़नेवाले घरों के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. वाहनों की जांच भी की जा रही है.

Also Read: रांची : काफी जद्दोजहद के बाद पूर्व विधायक संजीव सिंह रिम्स से दिल्ली गये
यह है घटना :

सब्जी व्यापारी मो शाहिद, मो जमील व तौफिक आलम सब्जी विक्रेताओं व किसानों के रुपये की वसूली कर के कोलकाता से लौट रहे थे. संभवत: अपराधियों को भनक मिल गयी थी कि तीनों व्यापारियों के पास मोटी रकम है. इसके बाद चार अपराधियों ने टिकट बुक कराया और बस में सवार हो गये. बस जैसे ही मंगलवार तड़के 5:00 बजे बुंडू स्थित सूर्य मंदिर के पास पहुंची, चारों अपराधियों ने पिस्तौल व चाकू निकाल लिये और बस चालक मो नौशाद को कब्जे में ले लिया.

इसके बाद दो अपराधी तीनों व्यापारियों से लूटपाट करने लगे. वहीं बस चालक मो नौशाद व खलासी अब्दुल सत्तार को मारपीट कर घायल कर दिया. अपराधियों ने सूर्य मंदिर के पास से लूटपाट शुरू की और नावाडीह गांव तक लूटपाट करते रहे. घटना के बाद सभी व्यापारी व चालक दशम फॉल थाना पहुंचे और घटना की सूचना दी. तीनों घायलों का बुंडू अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो समेत टेक्निकल विभाग की टीम थाना पहुंची और मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version