रांची : फाइनेंस कर्मचारी से डेढ़ लाख की लूट का खुलासा, पैसा जमा करने वाला ही निकला लुटेरा
रांची पुलिस को एक और बड़े लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भारत फाईनेंस कंपनी में काम करने वाले रोहित कुमार ठाकुर से आरोपियों ने करीब डेढ़ लाख की लूट की थी, जिन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
Crime In Ranchi : रांची पुलिस को एक और बड़े लूटकांड का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला है चान्हो थाना क्षेत्र की जहां बीते सप्ताह 30 जून को भारत फाईनेंस कंपनी में काम करने वाले रोहित कुमार ठाकुर कुल 149,167/- रूपया क्लेक्शन करके लौट रहे थे तभी पीछे से बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें साइड से धक्का मारा जिसके बाद वह गिर गए. आरोपियों ने बंदूक का डर दिखाकर उसका बैग, मोबाईल लूट लिया और सभी चार आरोपी वहां से बुढ़मू की तरफ भाग खड़े हुए.
भारत फाईनेंस कंपनी में पैसा जमा करने वाले दीपक ठाकुर की संलिप्तता
घटना की जानकारी मिलने ही खलारी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गयी और गुप्त सूचना के आधार पर भारत फाईनेंस कंपनी में पैसा जमा करने वाले दीपक ठाकुर को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में दीपक ने स्वीकार करते हुए बताया कि इस घटना में उसकी संलिप्तता थी. साथ ही बताया कि उसने अधनु पाहन, विजय उरांव और सुनील खलखो के साथ मिलकर इस घटना को प्लैनिंग के साथ अंजाम दिया है.
Also Read: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी बने झारखंड बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष, दीपक प्रकाश की जगह सौंपी गयी कमान
सैमसंग कंपनी का टैब, भारत फाइनेंस कंपनी से जुड़े कई दस्तावेज बरामद
इसके बाद पुलिस ने निशानदेही के आधार पर अधनु पाहन और विजय उरांव को गिरफ्तार किया. साथ ही हातमा जंगल से लूटे गए सैमसंग कंपनी का टैब, भारत फाइनेंस कंपनी से जुड़े हुए कई दस्तावेज भी बरामद किए गए है. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल और कांड में लूट के करीब 10 हजार रुपये नगद विजय उरांव के घर से मिले है और 10 हजार रुपये नगद अधनु के घर से बरामद किया गया है. जानकारी हो कि घटना में संलिप्त चौथे आरोपी की तलाश जारी है.