Loading election data...

दलादली में बाइक लूटने के बाद अपराधियों ने डीपी ज्वेलरी में दिया था लूटकांड को अंजाम

बिहार से आये पेशेवर अपराधियों के गिरोह पर पुलिस को संदेह, सत्यापन के साथ-साथ छापेमारी शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 12:50 AM

रांची (वरीय संवाददाता). दलादली में बाइक लूटने के बाद अपराधियों ने बिरसा चौक के समीप स्थित डीपी ज्वेलरी दुकान में लूटकांड को अंजाम दिया था. शनिवार की सुबह जांच के दौरान पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी यह बाइक एयरपोर्ट मैदान से बरामद की. पुलिस को पता चला है कि यह बाइक दो दिन पहले दलादली के समीप लूटी गयी थी. जांच के दौरान पहले पुलिस को इस बिंदु पर आशंका थी कि बजरा में ज्वेलरी दुकान लूटकांड में शामिल अपराधियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. लेकिन बाद में पुलिस को पता चला कि घटना में शामिल लोग बिहार से जुड़े पेशेवर अपराधी हैं. पुलिस को एक गिरोह के नाम के बारे में पता चला है. पुलिस इसका सत्यापन कर रही है. हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की है. दुकान संचालक के बयान पर चार अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज : इधर, ज्वेलरी दुकान में लूटकांड और फायरिंग के केस में ज्वेलरी दुकान के संचालक ओमजी वर्मा के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. केस चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. घटना के दौरान फायरिंग में घायल ओमजी वर्मा ने पुलिस को बताया है कि हर दिन की तरह 28 जून की सुबह उनके दो स्टाफ मुन्ना कुमार और रॉबर्ट ने दुकान खोली थी. जबकि वह दिन के 2.30 बजे दुकान आये थे. वह दुकान में ही दिन के 3.30 बजे अपने मित्र दिलीप सिंह से बात कर रहे थे. इस दौरान स्टाफ मुन्ना अंदर में खाना खा रहा था. जबकि रॉबर्ट बाहर सामान लाने गया था. इसी क्रम में चार अपराधी हेलमेट पहनकर दुकान में घुस आये. उनके हाथ में हथियार था. अंदर आते ही उनलोगों ने गाली-गलौज करते हुए मुझे धक्का दिया और तिजोरी के पास ले गये. बंदूक सटाकर तिजोरी खुलवायी और उसमें रखे सभी सोने के जेवरात को ब्लू रंग के एक बैग में रख लिया. इस दौरान विरोध करने पर फायरिंग भी की. इसमें एक गोली दाहिनी हाथ की केहुनी के नीचे लग गया. जबकि बारूद से दाहिना पंजरी जल गया. जबकि अन्य दो अपराधी बाहर काउंटर में लूटपाट और मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान पहुंचे राॅबर्ट और ओमजी वर्मा के मित्र दिलीप सिंह के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की. आरोपियों ने मारपीट कर सभी का मोबाइल फोन भी छीन लिया. इस दौरान एक लैपटॉप और ओमजी वर्मा के गले से अपराधियों ने एक चेन और हाथ से अंगूठी लूट ली. ओमजी वर्मा ने अभी प्राथमिकी में पुलिस को यह नहीं बताया है कि दुकान से कितने रुपये मूल्य के जेवरात और पैसे की लूटपाट हुई है. इसकी जानकारी वह पूरी तरह से ठीक होने के बाद सामान का मिलान करने के बाद पुलिस को देंगे. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने जांच के दौरान अपराधियों द्वारा घटना के दौरान पहने गये कपड़े, लूटे गये मोबाइल और जेवरात के डिब्बे एयरपोर्ट मैदान से बरामद कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version