गैंस एजेंसी के संचालक के घर डेढ़ लाख की डकैती

हेसालौंग स्थित संजीवनी भारत गैस सर्विसेज के वितरक भगवान सिंह के आवास पर गुरुवार को तड़के पांच हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और डेढ़ लाख रुपये नकद समेत अन्य सामान की डकैती कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 5:30 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालौंग स्थित संजीवनी भारत गैस सर्विसेज के वितरक भगवान सिंह के आवास पर गुरुवार को तड़के पांच हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और डेढ़ लाख रुपये नकद समेत अन्य सामान की डकैती कर फरार हो गये. अपराधी जाते-जाते सीसीटीवी के डीवीआर साथ ले गये. इस घटना के बाद इलाके के लोग सकते में हैं. जानकारी के अनुसार घटना तड़के करीब तीन बजे की है. भुक्तभोगी भगवान सिंह के अनुसार तीन बजे कुछ आहट होने पर जब वह बेटी के कमरे की ओर गये, तो देखा कुछ हथियारबंद लोग बेटी नीलम कुमारी से तिजोरी व अलमीरा की चाबी मांग रहे हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तब अपराधियों ने उनके अलावा पत्नी आशा देवी व बेटी नीलम कुमारी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक अपराधियों ने एक-एक कमरे की तलाशी ली और सामान इधर-उधर फेंकते रहे. वहीं दूसरे तल्ले में रखे दो बक्सा व दो अलमीरा को तोड़ दिया और उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये को ले लिया. वहीं चार मोबाइल फोन के साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गये. भुक्तभोगी के अनुसार एक अन्य फोन से उन्होंने प्रशासन समेत गैस एजेंसी के रांची स्थित कार्यालय को सूचना दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोविंद कुमार व एसआइ दीपक कुमार साव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन के दौरान लूटे गये चारों मोबाइल बाउंड्री के निकट मिले. भुक्तभोगी के अनुसार सभी अपराधी नाटे कद के थे और नकाब पहने हुए थे. बताया जाता है कि सभी अपराधी पीछे की ओर से नेट व बल्ली के सहारे सीधे दूसरे तल्ले पर पहुंचे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी उसी रास्ते से फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version