रॉकमैंस टाइटंस व स्मैशर्स जीते
टाइटंस ने सुपर जायंट्स को आठ विकेट से, जबकि दूसरे मैच में स्मैशर्स ने सनराइजर्स को 19 रन से पराजित किया
रांची. रॉकमैंस प्रीमियर लीग में टाइटंस और स्मैशर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. बुधवार को खेले गये पहले मैच में टाइटंस ने सुपर जायंट्स को आठ विकेट से, जबकि दूसरे मैच में स्मैशर्स ने सनराइजर्स को 19 रन से पराजित किया. दोनों मैचों के लिए क्रमश: अंकित कुमार (50 रन) व शिवम तिवारी (18/3) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. पहले मुकाबले में सुपर जायंट्स की टीम 88 रन बना कर आउट हो गयी. आरव ने 24 व रोहित यादव ने 23 रन बनाये. टाइटंस के मनीष राणा, मो मारूफ और अंकित कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में टाइटंस ने दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. अंकित कुमार (50) ने अर्धशतक जड़ा. रोहित यादव ने दो विकेट लिये. दूसरे मैच में स्मैशर्स ने आठ विकेट पर 154 रन बनाये. आयुष कुमार (55) ने अर्धशतक जमाया. कुमार सौरभ ने 29 रन बनाये. रौनक ने दो विकेट लिये. जवाब में सनराइजर्स की टीम नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी. सुमंत रॉय ने 26, साहिल कुमार ने 24 व प्रिंस ने 23 रन बनाये. शिवम तिवारी व राम विमल ने तीन-तीन विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है