रॉकमैंस प्रीमियर लीग: चैलेंजर्स और नाइट राइडर्स जीते

रॉकमैंस प्रीमियर लीग: चैलेंजर्स और नाइट राइडर्स जीते

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:50 PM

रांची. रॉकमैंस प्रीमियर लीग में सोमवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में चैलेंजर्स ने टाइटंस को चार विकेट से हराया. अमन राज मैन ऑफ द मैच बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन बनाये. इसमें अंकित ने 45, दीपक ने 32 रनों की पारी खेली. सौरव, अमन व उपेंद्र ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में चैलेंजर्स की टीम ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीता. इसमें साकेत कुमार 55, अमन ने 52, अमरकांत 36, आलोक, अंकित व अभिनव ने दो-दो विकेट लिये. वहीं दूसरे मैच में नाइट राइडर्स ने स्मैशर्स को 49 रन से पराजित किया. मनमोहन मांझी मैन ऑफ द मैच बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने 18.2 ओवर में 10 विकेट पर 152 रन बनाये. इसमें रिक्की ने 29 रन बनाये. राम विमल ने तीन, सौरभ व प्रशांत ने दो-दो विेकट लिये. जवाब में स्मैशर्स की टीम 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 103 रन बनाये. इसमें राहुल ने 23 रन बनाये. संजय ने तीन, दीपांशु ओर मनमोहन ने दो-दो विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version