9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket : धौनी के शहर में रोहित की अकादमी अप्रैल से

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का शहर रांची पूर्व व वर्तमान क्रिकेटरों के लिए पसंदीदा शहर बनता जा रहा है. अब तक यहां कई क्रिकेट अकादमी खुल चुकी हैं और अप्रैल से यहां रोहित शर्मा की अकादमी 'क्रिक किंगडम' खुलने जा रही है.

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का शहर रांची पूर्व व वर्तमान क्रिकेटरों के लिए पसंदीदा शहर (क्रिकेट अकादमी खोलने के दृष्टिकोण से) बनता जा रहा है. अब तक यहां कई क्रिकेट अकादमी (इरफान व यूसुफ पठान की क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस, सबा करीम की मेंटरशिप में जेके इंटरनेशनल क्रिकेट अकादमी और सौरभ तिवारी की मेंटरशिप में रेवलूशन स्पोर्ट) खुल चुकी हैं और अप्रैल से यहां रोहित शर्मा की अकादमी ‘क्रिक किंगडम’ खुलने जा रही है.

रेवलूशन स्पोर्ट्स के साथ इसकी शुरुआत सफायर इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में की जा रही है. यह जानकारी सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए क्रिक किंगडम के डायरेक्टर व कंट्री हेड पराग दहीवाल ने दी. उन्होंने बताया कि क्रिक किंगडम की शाखाएं एशिया ही नहीं, यूरोप के कई देशों में भी है. यह अकादमी क्रिकेटरों व उनके प्रशिक्षकों को सभी सुविधाएं प्रदान करेगी. क्रिकेटरों को अच्छी कोचिंग मिले, इसके लिए प्रत्येक 20 प्रशिक्षुओं के बीच एक कोच होगा.

क्रिकेटरों के अलावा कोचों को भी समय-समय पर ट्रेनिंग दी जायेगी. यहां ग्रास रूट लेवल से क्रिकेट की कोचिंग दी जायेगी. उन्होंने बताया कि क्रिक किंगडम में प्रवेश लेने के इच्छुक लोग मोबाइल एप्प के जरिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसी एप्प में बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी जारी की जायेगी. बच्चों के प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक माह बढ़िया प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी को स्टार ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया जायेगा.

पांच बच्चों को स्कॉलरशिप : मौके पर मौजूद रेवलूशन स्पोर्ट्स के डायरेक्टर राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि अकादमी में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष सुविधा है. ट्रायल के बाद पांच बच्चों का चयन किया जायेगा, जिन्हें स्कॉलरशिप दी जायेगी. अकादमी में उन बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी. उन्हें क्रिकेट के इक्विपमेंट्स भी दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इसकी शाखा रांची के अलावा पटना में भी खुलने जा रही है. साथ ही महिला क्रिकेट को भी प्रमोट किया जायेगा.

आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन : इस अकादमी के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो जायेगी. सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रुपये रखी गयी है. वहीं ट्रेनिंग के लिए प्रत्येक महीने 1800 रुपये का शुल्क लगेगा. मीडिया के साथ इंटरैक्शन के मौके पर क्रिक किंगडम के सह संस्थापक और सीइओ चेतन रामचंद्र सूर्यवंशी, सफायर इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल अमित सिंह, संजीव वर्मा, संयोग सागर, मनीष कुमार और गुरजीत सिंह सोनी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें