23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 400 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, केंद्र सरकार के इन विभागों में देंगे सेवा

ये मेला देश के 45 जगहों पर आयोजित हो रहा है. झारखंड में ये समारोह राजधानी रांची के सीपीआरपीएफ कैंप में संपन्न हुआ. जिसमें अर्जुन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसमें झारखंड के 400 लोग भी शामिल थे. बता दें कि इस रोजगार मेले के तहत केंद्रीय मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है. ये मेला देश के 45 जगहों पर आयोजित हुआ. झारखंड में ये समारोह राजधानी रांची के सीपीआरपीएफ कैंप में संपन्न हुआ. जिसमें अर्जुन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल थे.

इन पदों पर देंगे सेवा

चयनित अभ्यर्थी विभिन्न विभागों में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी, सब- इंस्पेक्टर जनरल ड्यूटी और नॉन जेलरल ड्यूटी जैसे पदों पर सेवा देंगे. इस पहले कल पीएमओ ने कहा कि दिल्ली पुलिस समेत अन्य संगठनों को मजबूत करने से आंतकवाद जैसी समस्याओं से लड़ने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार सृजन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Also Read: पीएम मोदी 51 हजार युवाओं को देंगे नौकरी की सौगात, 45 स्थानों पर आयोजित होगा ‘रोजगार मेला’

क्या कहा प्रधानमंत्री ने

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज देश के हर युवा का सपना है कि वे देश के प्रहरी बनें. इसलिए आप सभी आजादी के अमृत काल के अमृत रक्षक हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश है. सरकार के प्रयासों ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग लगातार आगे बढ़ रहा है. भारत अब दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भी फोकस करेगा.’

रोजगार मेले के माध्यम से 5 लाख लोगों को मिली नौकरी

रोजगार मेले का पहला चरण साल 2022 में संपन्न हुआ. पहली बार 22 अक्टूबर 2022 को इसका आयोजन हुआ. जहां 75 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिये गये. फिर दूसरी बार 22 नवंबर 2022 को और तीसरी बार जनवरी 2023 में आयोजन हुआ. बता दें कि रोजगार मेले का ये आठवां चरण था. भारत सरकार का लक्ष्य इस साल के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरी देने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें