मतदान प्रतिशत बढ़ाने में युवाओं की भूमिका अहम होगी : विनोद नारायण
रांची विवि के रजिस्ट्रार विनोद नारायण ने कहा है कि युवा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. वह रांची विवि एनएसएस इकाई के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि के रजिस्ट्रार विनोद नारायण ने कहा है कि युवाओं के भीतर बहुत ही ताकत और ऊर्जा स्वभाविक होती है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने में इन युवाओं की भूमिका अहम होगी. रजिस्ट्रार गुरुवार को रांची विवि एनएसएस इकाई द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आर्यभट्ट में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में बोल रहे थे. एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक युवा स्वयं मतदान करें एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. डॉ कुमार ने बताया कि आज एनएसएस स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया एवं युवाओं को बताया कि मतदान करना केवल जरूरी ही नहीं है, बल्कि सभी का परम कर्तव्य है. नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व आकांक्षा, स्मृति रानी एवं राहुल रॉय कर रहे थे. इसके अलावा टीम में ऋषिकेश, अमित, कनिष्क, पलक, खुशी, हर्षिका, संकल्प, विनय, अर्जुन, श्रुति, अंजली, अनीश, लवली, ऋषि आदि शामिल थे. इस अवसर पर दीक्षा, पूनम, कविता, कानुप्रिया, किशोरी, नेहा, रीना, निशा, प्रमोद, सचिन, जय आदि ने रंगोली बनाया. निर्णायक मंडली में डॉ स्मृति सिंह, डॉ किशोर सुरीन एवं डॉ सुजाता टेटे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरभि, पुरुषोत्तम, शशांक, रोहित, अजहर, प्रियांशी, उज्ज्वल आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है