Loading election data...

मांडर में आंधी-तूफान से कई घरों के उड़े छप्पर

प्रखंड में बुधवार को आंधी और बारिश ने कई गांवों में तबाही मचायी. इस दौरान दो दर्जन से अधिक मकानों के छप्पर उड़ गये. आंधी के कारण घरों से एस्बेस्टस उड़ने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 6:04 PM

मांडर.प्रखंड में बुधवार को आंधी और बारिश ने कई गांवों में तबाही मचायी. इस दौरान दो दर्जन से अधिक मकानों के छप्पर उड़ गये. आंधी के कारण घरों से एस्बेस्टस उड़ने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, नुकसान की जानकारी मिलने पर मांडर बीडीओ सह प्रभारी सीओ मनोरंजन कुमार गुरुवार को प्रभवित गांव बिसाहा खटंगा, हारिल जोल्हा टोली, गोरखो, परयागो, टांगरबसली, पहाड़टोली एवं लोयो कटइटोली गये और नुकसान का जायजा लिया. इन गांवों में सिबरे लकड़ा, सुगनी उराइन, बिंदेश्वर महतो, हौरू कुजूर, पंचू उरांव, सुधराम महली, शंकर महली, तेतरी उराइन, सुंदरी कुमारी, फूलो एक्का, कुरेशा खातून, संची कच्छप आदि के मकान के एस्बेस्टस उड़ गये हैं. भुक्तभोगियों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है. बीडीओ ने प्रभावित ग्रामीणों से आवेदन देने को कहा है. मौके पर जेइ आशुतोष कुमार, विधायक प्रतिनिधि जमील मलिक, तस्लीम अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version