Jharkhand News रांची : रांची नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह बेलबगान निवासी व भवन निर्माण से जुड़े ठेकेदार संजय कुमार लखानी के घर में बुधवार की रात बड़ी बेटी शीतल लखानी के होनेवाले मंगेतर मनिंदर सिंह की सरप्राइज बर्थडे पार्टी मनायी गयी. वहीं, गुरुवार की सुबह शीतल लखानी (25 वर्ष) और छोटी बेटी मान्या लखानी (15 वर्ष) का शव उनके कमरे में मिला. दोनों लड़कियों के पोस्टमार्टम में यह बात सामने आयी है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है. उनके शरीर में कार्बन मोनो-ऑक्साइड मिला है. हालांकि पुलिस के अनुसार, उनके कमरे में अंगीठी या रूम हीटर नहीं था.
थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि मामला पहली नजर में संदेहास्पद है. लड़कियां जिस बेड पर सोयी थीं, उसकी बेडशीट बदल दी गयी थी. पहलेवाली बेडशीट पर उल्टी के दाग थे, जिसे बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, संजय लखानी की बड़ी बेटी शीतल मेडिका अस्पताल में एचआर डिपार्टमेंट में नौकरी करती थी. वहीं छोटी बेटी मान्या लखानी सरला बिरला स्कूल में नौवीं की छात्रा थी. शीतल की एचडीएफसी बैंक में कार्यरत मनिंदर सिंह से शादी होनेवाली थी. गुरुवार को मनिंदर का जन्मदिन था. बुधवार की रात शीतल के परिजनों ने मनिंदर के लिए जन्मदिन की सरप्राइज पार्टी रखी थी.
लखानी दंपती अपने कमरे में और शीतल व मान्या दोनों बहनें एक कमरे में सोने चली गयीं. गुरुवार की सुबह मां उठी, तो उसने देखा कि कमरे में छोटी बेटी मान्या का शव फर्श पर आैर बड़ी बेटी शीतल का शव बेड पर पड़ा था. परिजन आनन-फानन में दोनों को गुरुनानक अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजन ही दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए ले गये थे.
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम स्थित महुआ टोली के शांति नगर में किराये के मकान में रहनेवाले गगनदीप चौधरी (50) और उनके पुत्र अंकित चौधरी (19) की बुधवार की रात मौत हो गयी. दोनों का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला़ इसी बीच सुखदेवनगर थाना की पुलिस भी सुबह नौ बजे घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस जब दरवाजा खोल कर कमरे में गयी, तो देखा कि खिड़की बंद है. वहीं बेड के पास चूल्हा भी रखा पाया.
अंकित को उल्टी भी हुई थी. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पिता-पुत्र की मौत दम घुटने की वजह से बतायी गयी है. बताया जा रहा है कि कार्बन मोनो आॅक्साइड गैस दोनों के फेफड़े में चला गया था. इस कारण शरीर में रक्त का प्रवाह भी बंद हो गया था.
Posted By : Sameer Oraon