23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :::::वन्य प्राणियों के लिए लगा रूम हीटर

भगवान बिरसा जैविक उद्यान में वन्य प्राणियों को ठंड से बचाने का प्रयास शुरू

पहल. भगवान बिरसा जैविक उद्यान में वन्य प्राणियों को ठंड से बचाने का प्रयास शुरू

फ़ोटो -1 अलाव का मजा लेते लखी रानी व छोटे सम्राट नामक हाथी.

2 , हीटर का मजा लेता सफेद बाघ.

3, हीटर का मजा लेते बाघ.

प्रतिनिधि, ओरमांझी

ठंड बढ़ने से भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला ओरमांझी में उद्यान प्रबंधन ने वन्य प्राणियों की सुरक्षा व ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर व अलाव की व्यवस्था की है. उद्यान प्रबंधन ने हाथी को ठंड से बचाने के लिए बाड़ा के पास अलाव जलवा रहा है. जबकि रात में शेड में बैठने के लिए पुआल बिछा गया है. भोजन में प्रोटीन व विटामिन दिये जा रहे हैं. वहीं हिरण, नील गाय, कृष्ण मृग, चीतल, सांभर आदि जानवरों को नियमित आहार कुटी चोकर समेत ठंड से बचाव के लिए मिनरल मिक्सचर दिया जा रहा है. उद्यान के हिमालयन भालू व देसी भालू को भी नियमित आहार दूध, केला, सेव समेत मल्टी विटामिंस, अंडा व शहद दिया जा रहा है. बाघ, शेर, तेंदुआ व अन्य मांसाहारी वन्य प्राणियों को मल्टी विटामिंस, कैलशियम व अंडा भी दिया जा रहा है. उद्यान में शुतुरमुर्ग, एमू, रंगीन मोर, सफेद मोर, तोता, मैना व विभिन्न प्रकार के तीतर प्रजाति को नियमित आहार समेत मल्टी विटामिंस व बी कंपलेक्स दिया जा रहा है. ठंड से बचाव के लिए बाड़ों में लकड़ी का पटरा बिछाकर उसपर पुआल बिछा दिया गया है. सभी केजों को चटाई आदि से घेर दिया गया है. उद्यान में कुल 86 प्रजाति के 1644 जानवर हैं. जिसमें स्तनधारी, सरीसृप व पक्षी शामिल हैं.

■ बाघ, शेर तेंदुआ, भालू को रात्रि विश्राम शेड में रूम हीटर लगाया गया है. सभी खिड़कियों व ग्रिल में जुट का पर्दा लगाया गया है. हिप्पो को भी नियमित आहार कुटी, चोकर, आलू, पका हुआ केला व विटामिंस दिया जा रहा है.

■ निदेशक जब्बर सिंह ने कहा कि उद्यान में रह रहे वन्य जीवों को ठंड से बचाव के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. जानवरों, पशु-पक्षियों को भोजन, स्वास्थ्य सुविधा में कमी नहीं होने दिया जायेगा. उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.

■ उद्यान के डाॅ ओमप्रकाश साहू ने बताया कि वन्य प्राणियों को सुरक्षा के लिए जो बच्चा देनेवाली मादा प्रजाति के भालू हैं, उन्हें सेपरेट नर्सरी में रख कर एक पशुपालक को तैनात किया गया है. अलाव समेत सभी प्रकार के अनुकूल व्यवस्था की गयी है.

■ घड़ियाल, मगरमच्छ, मॉनिटर लिजर्ड, सभी कोल्ड ब्लडेड एनिमल हैं. इनके लिए सूर्य की रोशनी लेने के लिए बाड़ों में नाद के बाहर बालू रखा गया है.

■ सांप घर में सांपों की सुरक्षा के लिए केविन में कंबल, गद्दा, पुआल, रूम हीटर लगाया गया है. सांप घर को दर्शकों के लिए 15 फरवरी तक के लिए बंद रखा गया है. सांप घर के प्रत्येक केबिन में पीछे से रूम हीटर अंदर से पुआल का गद्दा, कंबल और पीले बल्ब की रोशनी से गर्म परछाई दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें