26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rose Day 2023: रांची में डच रोज, देसी गुलाब की बढ़ी डिमांड, इनके लिए खास है यह दिन

हर वर्ष सात फरवरी को रोज डे मनाया जाता है. रांची के बाजार में देसी और विदेशी डच रोज पहुंच चुके हैं. खूंटी में गुलाब का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इससे धुर्वा, हिनू, एचइसी, रातू रोड समेत कई इलाकों में गुलाब की महक फैल रही है.

Happy Rose Day: आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. पहला दिन रोज डे के रूप में मनाया जायेगा. हर वर्ष सात फरवरी को रोज डे मनाया जाता है. इस दिन लोग जिससे प्यार करते हैं या जिसे पसंद करते हैं, उनसे अपने प्यार का इजहार रोज देकर करते हैं. वेलेंटाइन वीक को सिर्फ कपल्स ही नहीं दूसरे लोग भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. किसी दोस्त या किसी से गिले-शिकवे मिटाने के लिए भी रोज डे बेहतर अवसर है. हर रंग के गुलाब का अपना अलग महत्व होता है. गुलाब का रंग आपकी भावनाओं को दर्शाता है. इसको लेकर राजधानी का बाजार भी सजकर तैयार है. गुलाब की खुशबू फैली हुई है. गुलाब के जरिए कोई प्यार, तो कोई दोस्ती की मिठास को बयां करने की तैयारी में है. कौन से गुलाब का क्या कहता है और इसके रंगों की क्या खासियत है.

रांची के बाजार में देसी और विदेशी डच रोज पहुंच चुके हैं. खूंटी में गुलाब का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इससे धुर्वा, हिनू, एचइसी, रातू रोड समेत कई इलाकों में गुलाब की महक फैल रही है. साथ ही कोलकाता से बड़ी संख्या में देसी गुलाब मंगाये जाते हैं. देसी गुलाब की कीमत 25 रुपये प्रति पीस है. वहीं, बेंगलुरु से आनेवाले डच रोज की कीमत 30-35 रुपये प्रति पीस है. दुकानदारों ने बताया कि वेलेंटाइन वीक में रोड डे पर गुलाब पर काफी डिमांड रहती है. इस कारण इसकी कीमत में वृद्धि संभव है.

आर्टिफिशियल गुलाब है बेहतर विकल्प

इसके अलावा गुलाब का आर्टिफिशियल मार्केट भी डिमांड में है. गिफ्ट शॉप पर 100 से 5000 गुलाब से तैयार होने वाले बुके के ऑर्डर मिल चुके हैं. आर्टिफिशियल गुलाब की कीमत 20 रुपये से 35 रुपये प्रति पीस है. वहीं, बुके में सात, आठ, नौ से लेकर 200 पीस तक के बुके हैं. इनकी कीमत 200 से 500 रुपये के बीच है.

Also Read: Happy Rose Day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब
एंटी-ऑक्सीडेंट का
काम करता है गुलाब

गुलाब के फूल में एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व मौजूद हैं. इसे त्वचा के डैमेज सेल्स को ठीक किया जा सकता है. विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन इ, आयरन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है. इनकी पंखुड़ियां चर्म रोग को दूर रखने का काम करती हैं. वहीं, पौधे की पत्तियाें का सेवन कर त्वचा के दाग-धब्बे, सीजनल इंफेक्शन और एलर्जी को दूर कर त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाया जा सकता है.

धन-धान्य का भी प्रतीक है

वास्तु के अनुसार घर के अंदर कांटेदार पौधे लगाना उचित नहीं माना जाता. जबकि, गुलाब का पौधा ही एकमात्र है, जो इस श्रेणी में नहीं आता. गुलाब के पौधे लोग घर के अंदर लगा सकते हैं. पंडित रामदेव कहते हैं : गुलाब को कंटीला होने के बावजूद शुभ माना जाता है. गुलाब देवी लक्ष्मी का प्रिय पुष्प है. मान्यता है कि देवी लक्ष्मी की उपासना के दौरान हर शुक्रवार को गुलाब अर्पित करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है.

Also Read: Valentine Week: रोज डे को लेकर सजा रांची का बाजार, जानें कितने में मिल रही एक गुलाब
पिंक रोज में कृतज्ञता की झलक

गुलाबी रंग स्त्रीत्व और लालित्य की भावना का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में पिंक रोज उन्हें दिया जा सकता है, जिनकी खूबियों के मुरीद हो. गुलाबी गुलाब से किसी व्यक्ति की तारीफ, व्यक्तित्व की प्रशंसा और कृतज्ञता को शब्दों के बगैर इजहार करना आसान है.

भावनाओं से जुड़ा है लाल गुलाब

लाल गुलाब प्यार और भावनाओं से जुड़ा हुआ है. इसे देकर आप सामने वाले को अहसास दिलाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. यही कारण है रोज डे के दिन लाल रंग के गुलाब की मांग ज्यादा रहती है. कपल्स लाल गुलाब से ही भावना व्यक्त करना पसंद करते हैं.

सफेद गुलाब विनम्रता दर्शाता है

सफेद रंग का गुलाब विनम्रता और शुद्धता का प्रतीक है. किसी व्यक्ति ने मुश्किल हालात में सहयोग किया हो या फिर जिन्हें आदर्श मानते हैं, तो ऐसे व्यक्ति को सफेद गुलाब दिया जा सकता है. सफेद गुलाब को सच्चे मन से की गयी अभिव्यक्ति का भी प्रतीक माना जाता है.

Also Read: Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, वैलेंटाइन डे से पहले इन दिनों में क्या होता है खास?
उमंग व उत्साह का प्रतीक ऑरेंज रोज

नारंगी या ऑरेंज रंग उमंग और उत्साह का प्रतीक है. ऑरेंज रोज उन लोगों को दिया जा सकता है, जिनके होने से जीवन में उत्साह की कमी नहीं होती. ऐसे व्यक्ति की मुस्कान ही खुश करने के लिए काफी है. रोज डे के मौके पर ऐसे व्यक्तित्व को ऑरेंज रोज दे सकेंगे.

दोस्ती को मजबूत करता है येलो रोज

एक अच्छी दोस्ती प्यार के बीना अधूरी है. किसी दोस्ती से प्यार हो तो उन्हें पीले रंग का गुलाब यानी येलो रोज दे सकते हैं. येलो रोज दोस्ती के साथ-साथ दोस्त के रूप में मिले इंसान के जीवन में होने की खुशी को जाहिर करने का काम करता है.

इनके लिए खास है रोज डे

रेलवे कॉलोनी, हटिया के पिंटू के लिए रोज डे खास अवसर है. वह कहते हैं : शादी के बाद उनका पहला वेलेंटाइन वीक है. पिंटू ने बताया कि रिश्ता तय होने के बाद बातचीत के लिए सही शब्द नहीं मिल रहे थे. ऐसे में गुलाब देकर बातचीत की शुरुआत हुई थी. पत्नी राधा के लिए वेलेंटाइन वीक को खास बनाना है. कई सरप्राइज प्लान है.

ह रमू रोड निवासी रवि प्रकाश तिवारी और सोनम तिवारी ने बताया कि उनकी अरेंज मैरिज है. एक-दूसरे को जानने के लिए समय भी कम मिला. जॉब में होने के कारण बातचीत भी कम होती थी. तब तक शादी का दिन भी नजदीक आ गया. सोनम कहती हैं : शादी के दिन रवि ने गुलाब देकर भावनाएं व्यक्त की.

लालपुर की केतकी और आशीष मिश्रा कहते हैं : गुलाब का फूल बेहद खास होता है. इससे रिश्ते में प्रगाढ़ता आती है. पहली बार आशीष ने गुलाबों से भरा बुके देकर मन की भावनाएं शेयर की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें