Ranchi News: रांची क्लब में गुलाब प्रदर्शनी का आगाज

Ranchi News: द रोज सोसाइटी ऑफ रांची और रांची क्लब की ओर से आयोजित शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी मंगलवार को शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:46 PM
an image

रांची. द रोज सोसाइटी ऑफ रांची और रांची क्लब की ओर से आयोजित शीतकाली गुलाब प्रदर्शनी मंगलवार को शुरू हुई. रांची क्लब में आयोजित प्रदर्शनी में एकल, इंस्टीट्यूशन, इंडियन रोजेस, स्मॉल ग्रूवल जैसी कैटेगरी की इंट्री रही. प्रदर्शनी में छह सौ प्रतिभागियों के करीब दो हजार गुलाब रखे गये हैं. इसके अलावा रोज अरेंजमेंट, क्राफ्ट, पेंटिंग, फोटोग्राफी आदि की भी प्रदर्शनी देखने को मिल रही है.

विभिन्न संस्थानों ने गुलाबों को किया प्रदर्शित

प्रदर्शनी में इंस्टीट्यूशंस में राजभवन, मेकन, पारस हॉस्पिटल, सिदो-कान्हू पार्क, नक्षत्र वन और रांची क्लब सहित अन्य जगहों के गुलाब रखे गये हैं. जज के तौर पर गणेश मुंजाल, डीसी जैन और नीरज कुमार शामिल हैं, जबकि क्राफ्ट में धनंजय कुमार व अरूप नंदी हैं. यह प्रदर्शनी बुधवार को भी जारी रहेगी. दिन के 10 बजे से शाम छह बजे तक गुलाब की प्रदर्शनी रहेगी. वहीं शाम चार बजे से पुरस्कार वितरण होगा. इसमें मुख्य अतिथि बीएयू के वीसी डॉ एससी दुबे रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version