16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल में लगाया झूला

बच्चों के शारीरिक विकास के लिए जरूरी फिजिकल एक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब रांची मिड टाउन ने सराहनीय पहल की है.

रांची़ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए जरूरी फिजिकल एक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब रांची मिड टाउन ने बेहतरीन पहल की है. इसके तहत क्लब सरकारी स्कूलों में झूला उपलब्ध करा रहा है. इसी कड़ी में उच्चकृत माध्यमिक विद्यालय नामकुम में रोटरी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय छाबड़ा ने झूले का उदघाटन किया. श्री छाबड़ा ने कहा कि यदि समाज का प्रत्येक सक्षम व्यक्ति सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े, तो बच्चों के लिए किसी संसाधन की कोई कमी नहीं होगी. झूले पर खेलने से बच्चों की मांसपेशियां मजबूत बनेंगी. एरोबिक क्षमता बढ़ेगी. रोटरी क्लब रांची मिडटाउन की अध्यक्ष मंजू गंभीर ने क्लब के इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि संसाधन के अभाव में सरकारी स्कूलों में बच्चों के शारीरिक फिटनेस पर ज्यादा जोर नहीं रहता है. उन्हें सिर्फ पढ़ाई और मिड डे मील से जोड़कर रखा जाता है, जबकि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद और शारीरिक गतिविधियां जरूरी हैं. इसी को देखते हुए क्लब ने सदस्यों की मदद से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष करीब एक दर्जन स्कूलों में झूले लगाने का लक्ष्य है. जो सरकारी स्कूल मदद मांगते हैं, हम उसे अवश्य पूरा करते हैं. जल्द ही अन्य स्कूलों में भी झूले लगाये जायेंगे. इसके पहले क्लब इस विद्यालय में वाटर फिल्टर भी लगा चुका है. इस दौरान बच्चों ने स्वागत गान पेश किये. इस अवसर पर रोटरी क्लब से भूपेंद्र जग्गी, दीप्तेश नवल, बीके झा, पूनम छाबड़ा, जोगेश गंभीर, स्कूल के प्रिंसिपल मो कयामुद्दीन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें