झारखंड : पीएम के दौरे को लेकर राजधानी के रूट में बदलाव, आपातकालीन सेवाओं को ही मिलेगी प्राथमिकता
पीएम मोदी मंगलवार की रात नौ बजे रांची आ रहे हैं. बुधवार को वे राजभवन से एसएसपी आवास, रेडियम रोड, कचहरी चौक होते हुए बिरसा मुंडा जेल पार्क जायेंगे. फिर वहां से वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लौटेंगे.
पीएम मोदी मंगलवार की रात नौ बजे रांची आ रहे हैं. बुधवार को वे राजभवन से एसएसपी आवास, रेडियम रोड, कचहरी चौक होते हुए बिरसा मुंडा जेल पार्क जायेंगे. फिर वहां से वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लौटेंगे. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा जाने के लिए चार वैकल्पिक मार्ग तय किये हैं. रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने लोगों से अपील की है कि पीएम के दौरे को देखते हुए यातायात पर दबाव रहेगा. इसलिए राजधानी के कहीं आने-जाने के लिए पर्याप्त समय लेकर लोग चलें. एसपी ने कहा है कि आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहन को आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर मार्ग उपलब्ध कराया जायेगा.
इन रास्तों से जा सकेंगे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा
-
हेथु तुम्बागुटू, करमटोली से कुम्हार कुटिया चौक (तुफानी इंक्लेव) भाया रिंग रोड खरसीदाग, सदाबहार चौक, नामकुम.
-
हेथु तुम्बागुटू, बड़काटोली, चंदाघासी भाया भुसूर, भाया रिंग रोड.
-
आर्मी एविएशन कैंप, एयरपोर्ट मैदान, पोखरटोली, नीम चौक, ख्वाजानगर, मनिटोला भाया डोरंडा (पुराना झारखंड हाइकोर्ट मार्ग).
-
सिंह मोड़, लटमा रोड होते हुए हेथू बिरसा मुंडा एयरपोर्ट.
पीएम के कारकेड का आज होगा मॉकड्रिल
पीएम नरेंद्र मोदी के कारकेड में करीब 30 वाहन रहेंगे. प्रधानमंत्री बुलेट प्रूफ वाहन में रहेंगे. इनके पीछे एसपीजी टीम की गाड़ियां होगी. रांची के डीसी-एसपी के अलावा सीआरपीएफ, सीआइएसएफ के कमांडो के अलावा झारखंड पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे. काफिले में पीएम के लिए एक अतिरिक्त बुलेट प्रूफ वाहन भी रहेगा. इसके अलावा अग्निशमन, जैमर, एंबुलेंस सहित अन्य वाहन मौजूद रहेंगे. कारकेड में विशेष शाखा, आइबी की टीम भी रहेगी.
Also Read: VIDEO: पीएम मोदी से क्या चाहते हैं भगवान बिरसा मुंडा के वंशज, देखें सुखराम का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू