रांची में होनेवाली उलगुलान महारैली को लेकर वाहनों के रूट व पार्किंग स्थल निर्धारित
रांची पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था में लगाये जायेंगे दो हजार जवान और अधिकारी.
रांची. रांची के प्रभात तारा मैदान में रविवार को होनेवाली उलगुलान न्याय महारैली को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था में दो हजार जवान और अफसर तैनात रहेंगे. महारैली में शामिल होने के लिए बाहर से आनेवाले लोगों के वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये हैं. ट्रैफिक एसपी ने रूट लाइन और पार्किंग को लेकर शनिवार को आदेश भी जारी कर दिया.
इस रूट से आयेंगे वाहन, यहां होगी पार्किंग
गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, रामगढ़, बेड़ो, इटकी, रातू, कांके, मांडर, चान्हो और बुढ़मू की ओर से आने वाले वाहन काठीटांड़ से रिंग रोड होते दलादली और यहां से नयासराय रिंग रोड होत हुए बालालौंग मोड़ पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से धुर्वा डैम होते हुए धुर्वा बस स्टैंड के बायें सखुआ और आम बगान पहुंचेंगे और यहीं वाहनों को पार्क करेंगे. दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा और साहिबगंज से आनेवाले वाहन नेवरी रिंग होते हुए रामपुर रिंग रोड पहुंचेंगे. इसके बाद तुपुदाना से हटिया चांदनी चौक प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी मैदान पहुंचेंगे और वाहनों को यहीं पार्क करेंगे. हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह से आनेवाले वाहनों का रूट भी नेवरी रिंग से रामपुर रिंग रोड निर्धारित किया गया है. इसके बाद यहां से वाहन तुपुदाना-चांदनी चौक होते हुए प्रोजेक्ट भवन के रास्ते धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिमी भाग पहुंचेंगे और यहीं मैदान में वाहनों को पार्क करेंगे. जमशेदुपर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, बुंडू, तमाड़ और सिल्ली से आनेवाले वाहन रामपुर रिंग होते हुए तुपुदाना चौक पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से चांदनी चौक-प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर स्थित जवाहर स्टेडियम पहुंचेंगे और वाहनों को यहीं पार्क करेंगे.
सिमडेगा, खूंटी और गुमला से आनेवाले वाहन रिंग रोड होते हुए तुपुदाना-चांदनी चौक और प्रोजेक्ट भवन होते हुए जेएन कॉलेज पहुंचेंगे और जेएनएन कॉलेज मैदान में वाहन पार्क करेंगे. वीआइपी लोगों के छोटे वाहन धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मियां मार्केट के सामने प्रभात तारा मैदान के दक्षिणी भाग पहुंचेंगे और यहीं वाहन पार्क करेंगे. मीडिया कर्मी अपने वाहन धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मियां मार्केट के सामने संत थॉमस स्कूल के पास पहुंचेंगे और यहीं स्कूल के सामने वाहनों को पार्क करेंगे.