23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आरपीएफ ने ऑपरेशन के तहत दो नाबालिगों को बचाया, महिला मानव तस्कर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार महिला के अनुसार सुनीता तिर्की झारखंड और छत्तीसगढ़ से गरीब लड़के-लड़कियों को अवैध रूप से दिल्ली ले जाकर मानव तस्करी करती है.

रांची : आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन में ऑपरेशन आहट के तहत छापेमारी कर महिला मानव तस्कर 46 वर्षीय सुशीला खेस को गिरफ्तार किया है. सुशीला सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र की रहने वाली है. आरपीएफ ने महिला के पास से गुमला निवासी 12 वर्षीय नाबालिग लड़की व छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर निवासी एक नाबालिग लड़का को बरामद किया है. गिरफ्तार महिला को आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली एएचटीयू थाना की पुलिस को सौंप दिया. वहीं दूसरी ओर नाबालिग लड़की को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर बालिका आश्रय गृह और नाबालिग लड़के को बालक आश्रय गृह भेज दिया गया है. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार महिला सुशीला ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसे गुमला की महुवाडीह गांव निवासी महिला सुनीता तिर्की ने दोनों बच्चों को दिल्ली ले जाने के लिए कहा था. इस वजह से वह दोनों बच्चों को दिल्ली ट्रेन से ले जाने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पहुंची थी. उसे प्रत्येक नाबालिग को दिल्ली पहुंचाने के लिए पांच-पांच हजार रुपये मिलते हैं. गिरफ्तार महिला के अनुसार सुनीता तिर्की झारखंड और छत्तीसगढ़ से गरीब लड़के-लड़कियों को अवैध रूप से दिल्ली ले जाकर मानव तस्करी करती है. सुनीता तिर्की को पूर्व में आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था. फिर उसे गुमला एएचटीयू थाना को सौंप दिया गया था. थाना में उसके खिलाफ 26 जून 2021 को केस भी दर्ज हुआ था.


चोरी की दो स्कूटी व एक बाइक बरामद

डोरंडा थाना प्रभारी व चुटिया थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ा घाघरा सरनाटोली से चोरी की दो स्कूटी व एक बाइक को स्वर्णरेखा नदी के किनारे से बरामद किया. उक्त तीनों वाहनों की चोरी 10 मार्च की रात सरनाटोली से घर के बाहर से की गयी थी. इस संबंध में वाहन मालिकों ने 11 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि चोरी के वाहनों को चोर रांची से बाहर ले जाकर बिक्री करने की तैयारी कर रहे हैं. चोरों के ठिकाने का पता चलाने पर पुलिस अपराधियों का घेर कर पीछा करने लगी. लेकिन चोरों को इसकी भनक लग गयी, और तीनों वाहनों को स्वर्णरेखा नदी के किनारे सुनसान जगह पर छोड़ कर अपराधी फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें