Loading election data...

रांची में स्कूटी से 11 लाख रुपये बरामद

लालपुर थाना की पुलिस ने प्लाजा चौक के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी (जेएच 01 इएच-1487) से 11 लाख (11, 06830) रुपये बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 1:08 AM

लालपुर थाना की पुलिस ने प्लाजा चौक के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी (जेएच 01 इएच-1487) से 11 लाख (11, 06830) रुपये बरामद किया है. स्कूटी चालक अंकित कुमार को लालपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसने पुलिस को बताया कि वह पंडरा बाजार समिति के दाल व्यवसायी सुमित अग्रवाल का कर्मचारी है. बरामद रुपये के बारे में अंकित ने कहा कि खूंटी से तकादा के रुपये वसूल कर रांची आ रहा था. उसने बताया कि घर में फ्रेश होने के बाद वह रुपये व्यवसायी सुमित अग्रवाल को पहुंचाने जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. मूल रूप से शेखपुरा (बिहार) निवासी अंकित डिस्टलरी पुल (लालपुर) के समीप किराये के मकान में रहता है. उधर, रांची पुलिस ने बरामद रुपये की जानकारी आयकर विभाग को दी. आयकर विभाग के अधिकारी लालपुर थाना पहुंचे और अंकित से पूछताछ की. बताया जाता है कि प्लाजा चौक के पास लालपुर थाना की गश्ती दल, पीसीआर-25 तथा सशस्त्र बल द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी सवार अंकित वहां से गुजर रहा था. पुलिस ने जब उसकी स्कूटी की डिक्की की जांच की तो उसमें रखे रुपये मिले.

Next Article

Exit mobile version