Crime News : रातू में पेट्रोल पंप के कर्मी से 13.66 लाख छीने

शहर से लेकर गांव तक चोरों व लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:26 AM
an image

रातू (रांची). बिहार के पूर्व विधायक स्व राजेंद्र सिंह के बेटे उदय प्रथम के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत काठीटांड़ स्थित कमड़े रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मी से दिनदहाड़े 13.66 लाख की छिनतई की घटना हुई. यह घटना एसबीआइ रातू शाखा के मुख्य गेट पर गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे हुई. उस वक्त पंप के कर्मी बिमल मिश्रा एक सहकर्मी अनीश कुमार के साथ (कार जेएच01बीपी-7616) से रुपये जमा करने बैंक आये थे, लेकिन बैंक में घुसने से पहले ही वारदात हो गयी. घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. सीसीटीवी में पल्सर बाइक पर हेलमेट लगाये दोनों अपराधी कैद हुए हैं. मामले में बिमल मिश्रा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी के अनुसार बिमल मिश्रा एसबीआइ रातू शाखा के मुख्यद्वार के पास रुपये से भरा बैग लेकर जैसे ही कार से नीचे उतरे, पहले से रेकी कर रहे एक अपराधी ने उनके हाथ से बैग छीन ली. इसके बाद दूसरे अपराधी के सहयोग से बाइक से काठीटांड़ चौक की ओर भाग निकला. इस दौरान बिमल मिश्रा ने अपराधी से बैग छीनने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहे. घटना की खबर मिलते ही रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने पुलिस बल के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापामारी व चेकिंग अभियान चलाया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रातू पुलिस बैंक व रिलायंस पंप के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

कार से उतरने के बाद ही रुपये छीन लिये

पुलिस के अनुसार घटना को योजना बनाकर अंजाम दिया गया है. घटना में कुछ और अपराधियों के होने की आशंका है. सीसीटीवी के फुटेज से स्पष्ट है कि पंप से ही अपराधी रेकी कर रहे थे. अपराधियों को पता था कि कार से रुपये आये हैं, तभी कार से उतरने के बाद रुपये छीन कर फरार हो गये.

दो दिन का सेल जमा करने गये थे बैंक

बुधवार को क्रिसमस के कारण बैंक बंद था. जिस कारण पंप में ज्यादा रकम जमा हो गया था. ऐसे में पंप कर्मी बिमल मिश्रा दो दिनों के पेट्रोल-डीजल के सेल की राशि को जमा करने के लिए बैंक गये थे. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना का उन्हें अंदेशा नहीं हो पाया.

घर का ताला तोड़ कर 10 लाख की संपत्ति चोरी

रांची. चिरौंदी स्थित रागिनी सदन में किराये के मकान में रहने वाले चंद्र बिहारी ओझा के घर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने 1.17 लाख नकद व गहना सहित 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि 13 दिसंबर को छोटे भाई की दुर्घटना की सूचना मिलने पर घर में ताला लगा कर बोकारो गये थे. 24 दिसंबर की सुबह पड़ोसी ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गयी है. जब चिरौंदी पहुंचे, तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है. अपराधी अलमीरा का लॉकर तोड़ कर गहना व नकदी चुरा ले गये थे. इसके बाद बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

बैंक से घर लौट रही वृद्धा से 20 हजार की छिनतई

रांची. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डोरंडा शाखा से पैसा निकाल कर घर जा रही 76 वर्षीय सरोज पौढ़ के साथ छिनतई की घटना हुई. इसे लेकर सरोज पौढ ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि 24 दिसंबर को एसबीआइ डोरंडा शाखा से 20 हजार रुपये निकालकर बिरसा चौक स्थित घर जा रही थी. जैसे ही बिरसा नगर रोड नंबर-2 के पास पहुंची, पीछे से स्कूटी सवार दो युवक आये और हाथ से हैंड बैग छीनकर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version