अंतिम दिन रांची के 757 लोगों ने होल्डिंग टैक्स के रूप में 3.04 करोड़ रुपये जमा किये
वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर निगम ने कुल 70.39 करोड़ रुपये की वसूली की. टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम व डोरंडा अंचल कार्यालय में भीड़ लगी रही.
रांची. रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में होल्डिंग टैक्स के रूप में कुल 70.39 करोड़ रुपये की वसूली की है. वहींए वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को टैक्स जमा करने के लिए रांची नगर निगम व डोरंडा अंचल कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अंतिम दिन कुल 757 लोगों ने 3.04 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में जमा किये.
नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि हम उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने शहर के विकास में अपना योगदान देने के लिए होल्डिंग टैक्स का भुगतान समय पर किया है. नगर निगम वसूली गयी इस राशि का उपयोग नागरिकों के जीवन को बेहतर करने, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में करेगा.