अंतिम दिन रांची के 757 लोगों ने होल्डिंग टैक्स के रूप में 3.04 करोड़ रुपये जमा किये

वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर निगम ने कुल 70.39 करोड़ रुपये की वसूली की. टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम व डोरंडा अंचल कार्यालय में भीड़ लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 11:55 PM

रांची. रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में होल्डिंग टैक्स के रूप में कुल 70.39 करोड़ रुपये की वसूली की है. वहींए वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को टैक्स जमा करने के लिए रांची नगर निगम व डोरंडा अंचल कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अंतिम दिन कुल 757 लोगों ने 3.04 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में जमा किये.

नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि हम उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने शहर के विकास में अपना योगदान देने के लिए होल्डिंग टैक्स का भुगतान समय पर किया है. नगर निगम वसूली गयी इस राशि का उपयोग नागरिकों के जीवन को बेहतर करने, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में करेगा.

10.84 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान

इस वित्तीय वर्ष में राजधानी के 26685 लोगों ने टैक्स के रूप में 10.84 करोड़ रुपये का भुगतान ऑनलाइन किया. वहीं, लोगों ने 5.18 करोड़ रुपये नगर निगम व डोरंडा अंचल कार्यालय के जनसुविधा केंद्र में जमा किये. शेष राशि की वसूली घर-घर जाकर निगम के टैक्स कलेक्टरों ने की.

वर्ष 2022-23 में 59 करोड़ की हुई थी वसूली

वर्ष 2022-23 में होल्डिंग टैक्स के मद में निगम ने लोगों से 59 करोड़ रुपये की वसूली की थी. इस बार टैक्स की राशि बढ़े, इसके लिए प्रशासक हर सप्ताह टैक्स कलेक्शन के कार्याें की समीक्षा करते थे. लोग टैक्स जमा करें, इसके लिए सभी बड़े बकायेदारों के घर तक निगम की टीम पहुंची. उन्हें टैक्स देने के लिए प्रेरित किया. इस कारण इस वर्ष 11 करोड़ रुपये ज्यादा टैक्स की वसूली हुई.

Next Article

Exit mobile version