19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबद्ध कॉलेजों की अनुदान राशि में बढ़ोतरी, छह विवि के लिए 34.38 करोड़ रुपये जारी

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के स्थायी संबद्ध महाविद्यालयों (स्नातक स्तरीय) के लिए वर्ष 2023-24 की अनुदान राशि में बढ़ोतरी की है.

रांची (विशेष संवाददाता). उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के स्थायी संबद्ध महाविद्यालयों (स्नातक स्तरीय) के लिए वर्ष 2023-24 की अनुदान राशि में बढ़ोतरी की है. छह विवि अंतर्गत कॉलेजों के लिए 37.26 करोड़ रुपये में से 34.38 करोड़ रुपये निर्गत कर दिये गये हैं. हालांकि उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्गत राशि की सूचना अब तक संबंधित विवि को नहीं मिल पायी है. विवि को जानकारी नहीं मिलने के कारण राशि से संबंधित ड्राफ्ट विवि को नहीं मिल सका है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) द्वारा रांची विवि के लिए 2,23,20,000 रुपये, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि के लिए 6,82,80,000 रुपये, कोल्हान विवि के लिए 93,60,000 रुपये, विनोबा भावे विवि के लिए 10,96,80,000 रुपये, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के लिए 8,37,60,000 रुपये, नीलांबर-पीतांबर विवि, पलामू के लिए 5,04,00,000 रुपये निर्गत किये गये हैं. उच्च शिक्षा निदेशक रामनिवास यादव ने सभी विवि के रजिस्ट्रार को राशि खर्च से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र महालेखाकार झारखंड एवं विभाग को ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. रांची विवि अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज (96 लाख), टाना भगत कॉलेज (21.60 लाख), एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा (28.80 लाख), उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक कॉलेज डकरा (28.80) व सिल्ली कॉलेज (48 लाख), कोल्हान विवि के कॉलेजों में जेकेएस कॉलेज मानगो (57.60 लाख) व संत अगस्तीन कॉलेज मनोहरपुर (36 लाख), विनोबा भावे विवि के कॉलेजों में जुबली कॉलेज (2.40 करोड़), अन्नदा कॉलेज हजारीबाग (1.20 करोड़), कर्णपुरा कॉलेज बड़कागांव (96 लाख), वनांचल कॉलेज टंडवा (96 लाख), सरिया कॉलेज (96 लाख), जेएम कॉलेज भुरकुंडा (60 लाख), झारखंड कॉलेज (60 लाख), लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज (60 लाख), रामनारायण मेमोरियल कॉलेज हंटरगंज (60 लाख), पीटीपीएस कॉलेज पतरातू (36 लाख), छोटानागपुर कॉलेज रामगढ़ (28.80 लाख), पारसनाथ कॉलेज इसरी बाजार (48 लाख), भद्रकाली कॉलेज इटखोरी (48 लाख) व राम नारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही (48 लाख) और नीलांबर-पीतांबर विवि के कॉलेजों में मजदूर किसान कॉलेज पांकी (96 लाख), वनवारी साहू कॉलेज लातेहार (1.92 करोड़), एके सिंह कॉलेज जपला (48 लाख), गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज गढ़वा (60 लाख), सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज गढ़वा (60 लाख) व बोकारो स्टील माइंस कॉलेज भवनाथपुर (48 लाख) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें