Ranchi News : सीआरपीएफ के तीन जवानों को इलाज के लिए 9.10 लाख आवंटित
नक्सली अभियान में घायल हुए थे
रांची. नक्सली अभियान में घायल सीआरपीएफ के दो जवानों को इलाज खर्च के रूप में 9.10 लाख रुपये आवंटित किया गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. पहला मामला 12 फरवरी 2022 का है. जब लोहरदगा जिला के पेशरार ग्राम अंतर्गत बुलबुल के आसपास पहाड़ पर नक्सली अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा किये गये आइइडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन के जवान तोमर कुमार घायल हो गये थे. इन्हें इलाज के लिए 3.50 लाख आवंटित किया गया है. दूसरी घटना दो अप्रैल 2016 की है. जब गिरिडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र में नक्सल अभियान के दौरान सीआरपीएफ के एएसआइ अशोक कुमार भारती और हवलदार चंद्रभान घायल हो गये थे. आइइडी ब्लास्ट में अशोक कुमार भारती दिव्यांग हो गये थे. इन दोनों को इलाज खर्च के रूप में 5.60 लाख रुपये आवंटित किया गया है. उक्त राशि को निकालने की जिम्मेवारी संबंधित जिला के डीसी को दी गयी है. राशि का भुगतान डीसी द्वारा उचित पहचान के आधार पर किया जायेगा. लाभुकों को राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा. राशि का विचलन दूसरे कार्यों में नहीं करने का भी निर्देश दिया गया है.
डीआइजी ने इलाज के लिए दिये एक लाख
रांची. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार को पत्नी का इलाज कराने के लिए बुधवार को डीआइजी कार्मिक नौशाद आलम ने एक लाख रुपये प्रदान किया. यह राशि एसोसिएशन के अधिकारियों को दिया गया है. महामंत्री महताब आलम ने बताया कि रंजन कुमार अपनी पत्नी का दिल्ली में इलाज करा रहे हैं. इलाज में करीब सात-आठ लाख रुपये खर्च हो चुका है. उन्होंने इलाज के लिए एसोसिएशन से आर्थिक सहायता की मांग की थी. डीआइजी ने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है