Cricket: आरएसए और आरसीए किड्स जीते

संत जेवियर्स कॉलेज में चल रहे फादर टक्कर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 8:49 PM
an image

रांची. संत जेवियर्स कॉलेज में चल रहे फादर टक्कर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में आरएसए ने जैप सीए को सात विकेट से हराया. दूसरे मैच में आरसीए किड्स ने आरएसए किड्स को छह विकेट से पराजित किया. जैप सीए: 4/108 (आर्यन 38, सक्षम 25, साकिब दो विकेट). आरएसए: 3/111 (आदित्य 45, अंशुमान 28, अंशु दो विकेट). आरसीए किड्स: 8/78 (अनिश 22, नमन तीन विकेट). आरएसए किड्स: 4/79 (शुभम 25, वैदिक दो विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version