Cricket: आरएसए बना फादर टक्कर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता

संत जेवियर्स स्कूल के तत्वावधान में चल रहे फादर टक्कर मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:29 PM

रांची. संत जेवियर्स स्कूल के तत्वावधान में चल रहे फादर टक्कर मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया. जिसमें आरएसए ने डांगी क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हरा कर चैंपियन बना. पहले बल्लेबाजी करते हुए डांगी सीसी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 105 रन बनाये. इसमें कुमार आदित्य ने 48 रनों की पारी खेली. वंश ने दो विकेट लिये. जवाब में आरएसए की टीम 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीता. इसमें आदित्य आर्यन नाबाद 45 रन बनाये. मयंक ने दो विकेट लिये. वहीं आदित्य आर्यन मैन ऑफ द मैच, अभि सिंह बेस्ट बैट्समैन और वंश कुमार बेस्ट बॉलर बने. मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेन ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर आरडीसीए के पूर्व सचिव मोहम्मद वसीम, उजैर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version