जूनियर प्रीमियर लीग का चैंपियन बना आरएसए ब्लू
जूनियर प्रीमियर लीग का चैंपियन बना आरएसए ब्लू
रांची. आरएसए जूनियर अंडर-15 प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को आरएस ब्लू और रेड के बीच खेला गया. जिसमें ब्लू ने रेड को चार विकेट से हराकर चैंपियन बनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएसए रेड की टीम ने 15.3 ओवर में 10 विकेट पर 82 रन बनाये. इसमें अष्टव ने 24 रन बनाये. साकिब ने चार व अलमीन ने दो विकेट लिये. जवाब में आरएसए ब्लू की टीम ने 15.3 ओवर में छह विकेट पर 86 रन बनाकर मैच जीता. इसमें अमिषा ने 38 व प्रिंस ने 23 रन बनाये. मयंक ने दो विकेट लिये. इस लीग में अमीषा प्लेयर ऑफ द मैच बनी. अफान बेस्ट बैट्समैन, मयंक बेस्ट बॉलर, अनवित बेस्ट फील्डर, साकिब प्लेयर ऑफ द सीरीज, आदित्य प्रोमोशिंग प्लेयर और अली को राइजिंग प्लेयर का अवार्ड दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रणजी क्रिकेटर शाहिद अर्फी ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है