रांची़ महात्मा गांधी मैदान बरियातू में चल रहे आरएसए सीनियर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया़ इसमें आरएसए चैलेंजर्स ने आरएसए किंग को तीन रन से हरा कर खिताब अपने नाम किया़ पहले बल्लेबाजी करते हुए चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 153 रन बनाये. इसमें कमर ने 63 रनों की पारी खेली. वहाब व विमल ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में किंग की टीम 20 ओवर में 10 विकेट पर 150 रन ही बना सकी. इसमें प्रिंस ने 58 व वहाब ने 35 रन बनाये. कमर ने तीन व कुणाल ने दो विकेट लिये. इस लीग में प्लेयर ऑफ द मैच कमर बने, जबकि बेस्ट बैट्समैन का खिताब आदर्श को मिला. वहीं बेस्ट बॉलर से नवाजे गये फिरदौस. इसके अलावा बेस्ट फील्डर का खिताब सौरभ को मिला, मैन ऑफ द सीरीज वहाब बने. इस लीग में प्रमोशिंग प्लेयर का खिताब शान को और राइजिंग प्लेयर रगीब बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है