RSS प्रमुख मोहन भागवत का 4 दिवसीय झारखंड दौरा 16 मई से, जानें पूरा शेड्यूल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 16 मई से चार दिवसीय झारखंड दौरे पर रहेंगे. ऐसे में सुबह करीब 10.30 बजे वह रांची पहुंचेंगे और यहां से लोहरदगा के लिए निकल जाएंगे. 16 से 19 मई तक लोहरदगा में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में वह सम्मिलित होंगे.

By Aditya kumar | May 16, 2023 8:36 AM
an image

Mohan Bhagwat In Jharkhand: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 16 मई से चार दिवसीय झारखंड दौरे पर रहेंगे. ऐसे में सुबह करीब 10.30 बजे वो रांची पहुंचेंगे और यहां से लोहरदगा निकल जाएंगे. 16 से 19 मई तक लोहरदगा में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में वह सम्मिलित होंगे. आरएसएस के प्रथम व द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण वर्ग देश में कई जगहों पर हो रहा है.

तीन दिनों तक आरएसएस प्रमुख लोहरदगा में

ऐसे में इस वर्ग में स्वयंसेवकों को आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का मार्गदर्शन व सान्निध्य मिलेगा. तीन दिनों तक आरएसएस प्रमुख वहीं रहेंगे. इस दौरान उनके द्वारा संघ के तौर-तरीकों की और बेहतरीन जानकारी दी जाएगी. साथ ही बता दें कि संघ प्रमुख 16 मई से लेकर 18 मई तक लोहरदगा में आयोजित वर्ग में रहेंगे.

प्रथम वर्ष के लिए करीब 388 स्वयंसेवकों होंगे शामिल

इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम वर्ष के लिए करीब 388 स्वयंसेवकों शामिल होंगे वहीं, द्वितीय वर्ष में 100 से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे. साथ ही घोष वर्ग में लगभग 80 स्वयंसेवक के हिस्सा लेने की बात सामने आ रही है. जानकारी दें कि यह वर्ग करीब 20 दिवसीय का होगा जिसका समापन दो जून को हो जाएगा. जानकारी यह भी हो कि हर साल प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है.

द्वितीय वर्ष का सामान्य वर्ग 20 मई से बिहार के राजगीर में

बता दें कि प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत दुबारा रांची आएंगे और शुक्ला कॉलोनी स्थित अपने परिचित के यहां रुकेंगे. इस वर्ष झारखंड-बिहार के स्वयंसेवकों के लिए लोहरदगा में द्वितीय वर्ष का विशेष वर्ग लगेगा. वहीं झारखंड एवं बिहार के स्वयंसेवकों के लिए द्वितीय वर्ष का सामान्य वर्ग 20 मई से बिहार के राजगीर में लगेगा.

Exit mobile version