21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए 10 से खुलेगा चांसलर पोर्टल

रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों में इस सत्र में स्नातक (यूजी) के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल 10 मई 2024 से खोल दिया जायेगा. पोर्टल 30 मई 2024 तक खुला रहेगा.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों में इस सत्र में स्नातक (यूजी) के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल 10 मई 2024 से खोल दिया जायेगा. पोर्टल 30 मई 2024 तक खुला रहेगा. स्नातक में नामांकन कराने के इच्छुक विद्यार्थी पोर्टल में लॉगिन कर नियमानुसार कॉलेज व विषय का चयन कर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य व बीसी के विद्यार्थियों के लिए शुल्क 500 रुपये तथा एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित किये गये हैं. इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी-2024 में रांची विवि तकनीकी कारणों से शामिल नहीं हो सका. इस स्थिति में नामांकन मेरिट के आधार पर ही होगा. हालांकि जिन विद्यार्थी के पास सीयूइटी स्कोर है और वे रांची विवि में नामांकन लेना चाहते हैं, तो वे आवेदन में इसका जिक्र कर सकते हैं. पिछले वर्ष जिनका सीयूइटी स्कोर था, लेकिन नामांकन नहीं ले सके. वे भी आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं.

अल्पसंख्यक कॉलेजों से विवि ने मांगी विस्तृत जानकारी

रांची विवि अंतर्गत अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी इस वर्ष चांसलर पोर्टल से नामांकन होगा. कुलपति के आदेश पर बुधवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी. विवि प्रशासन ने अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि इन कॉलेजों को भी अन्य कॉलेजों की तरह चांसलर पोर्टल में रजिस्टर्ड होना होगा और नामांकन लेना अनिवार्य होगा. विवि ने इन कॉलेजों का अकाउंट नंबर, आइएफएससी कोड ऑफ बैंक, विषय सूची, शुल्क डिटेल की जानकारी मांगी है, ताकि इन्हें पोर्टल में अपलोड किया जा सके. अधिसूचना में कहा गया है कि अगर अल्पसंख्यक कॉलेज इसका पालन नहीं करते हैं, तो विवि उनके विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन आग्रह को स्वीकार नहीं करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें