रांची विवि : पीजी सेमेस्टर वन के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय
रांची विवि प्रशासन ने एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर वन सीबीसीएस (रेगुलर व वोकेशनल : सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों के लिए फार्म भरने की तिथि तय कर दी है.
रांची. रांची विवि प्रशासन ने एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर वन सीबीसीएस (रेगुलर व वोकेशनल : सत्र 2023-25) के विद्यार्थियों के लिए फार्म भरने की तिथि तय कर दी है. विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 25 अप्रैल से तीन मई 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं. जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म चार से आठ मई 2024 तक भरे जायेंगे. इसके बाद विलंब शुल्क 400 रुपये व प्रतिदिन 100 रुपये दंड के साथ 10 मई 2024 तक फॉर्म भरे जायेंगे. रेगुलर विद्यार्थियों को फॉर्म के साथ परीक्षा शुल्क 400 रुपये, लोकल लेवी 350 रुपये, मार्क्स शीट शुल्क 50 रुपये, प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये भी जमा करने होंगे. जबकि एमबीए व एमसीए विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क 950 रुपये तथा दोनों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क 100 रुपये जमा करने होंगे.