RU News : रांची विवि के कर्मचारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें : कुलपति

रांची विश्वविद्यालय में पांच से सात दिसंबर 2024 तक नैक के पांच सदस्यीय टीम का दौरा के मद्देनजर कुलपति अजीत कुमार सिन्हा सभी विभागों व आधारभूत संरचना की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:09 AM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय में पांच से सात दिसंबर 2024 तक नैक के पांच सदस्यीय टीम का दौरा के मद्देनजर कुलपति अजीत कुमार सिन्हा सभी विभागों व आधारभूत संरचना की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को कुलपति ने विवि मुख्यालय के सभी विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक की. कुलपति ने कर्मचारियों से कहा कि वे लोग अपना मनोबल ऊंचा रखें. विवि प्रत्येक कर्मचारी के साथ है.

उन्होंने कहा कि कामकाज की जानकारी के साथ अनुशासन तथा समय प्रबंधन बहुत जरूरी है. वे लोग ऐसा कार्य करें, जिससे विवि से जुड़े हर व्यक्ति को सहुलियतें हों. कुलपति ने प्रत्येक विभाग का प्रजेंटेशन भी देखा. कुलपति ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को पांच दिसंबर को फॉर्मल ड्रेस में सुबह आठ बजे ही मुख्यालय आने का निर्देश दिया. नैक टीम सुबह में ही विवि मुख्यालय पहुंचेगी. जहां उनका पारंपरिक ढंग स्वागत किया जायेगा. इसके बाद टीम के सदस्य विवि मुख्यालय में बैठक करेंगे. जहां कुलपति सहित विभाग के प्रमुख अपना-अपना प्रजेंटेशन देंगे.

टीम के सदस्य दिन के लगभग 12 बजे मोरहाबादी स्थित पीजी कैंपस जायेंगे. इंटरनल क्वालिटी एश्यूरेंस सेल के प्रजेंटेशन होगा. सात दिसंबर तक निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्य विवि के बारे में प्रबुद्ध लोगों/ पूर्ववर्ती छात्र/ शिक्षक से मिल कर जानकारी हासिल करेंगे. प्रबुद्ध लोगों/पूर्ववर्ती छात्र में सांसद, विधायक, विभिन्न विवि के कुलपति व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. कुलपति ने कर्मचारियों को बताया कि टीम के सभी सदस्य अलग-अलग हिस्से में पांच से सात दिसंबर को निरीक्षण करेंगे. सभी शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी से अपेक्षा है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें, ताकि विवि को ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल हो सके.

राज्यपाल ने रजिस्ट्रार को दिया एक माह का अवधि विस्तार

रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी रजिस्ट्रार विनोद नारायण को एक माह का विस्तार दिया है. रजिस्ट्रार श्री नारायण की उम्र सीमा 30 नवंबर 2024 को 60 वर्ष पूरे हो गयी है. नियमानुसार रजिस्ट्रार के पद पर 60 वर्ष की उम्र तक ही कोई व्यक्ति रह सकता है. लेकिन विवि में पांच दिसंबर से नैक दौरा के मद्देनजर विवि प्रशासन ने राज्यपाल से रजिस्ट्रार को कम से कम एक माह का अवधि विस्तार देने की मांग की थी. विवि प्रशासन का मानना था कि दौरा के क्रम में नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति से कामकाज में तकनीकी परेशानी हो सकती है. राज्यपाल ने विवि प्रशासन के आग्रह को मान लिया है. मालूम हो के जेपीएससी से नियमित नियुक्ति नहीं होने के कारण राज्यपाल ने विनोद नारायण को छह-छह माह के लिए प्रभारी रजिस्ट्रार बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version