Ranchi News : रांची विश्वविद्यालय का पहला खेल व सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह कल
Ranchi News : रांची विश्वविद्यालय का पहला खेल-सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह का आयोजन छह फरवरी 2025 को हो रहा है.
रांची. रांची विश्वविद्यालय का पहला खेल-सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह का आयोजन छह फरवरी 2025 को हो रहा है. आर्यभट्ट सभागार में दिन के 11 बजे से आयोजित इस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार तथा ओलिंपियन मनोहर टोप्पो उपस्थित रहेंगे. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी.
120 प्रतिभागियों के बीच मेडल का वितरण होगा
कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में कुल 120 प्रतिभागियों के बीच मेडल का वितरण किया जायेगा. इनमें 11 को गोल्ड, 82 को सिल्वर तथा 63 को ब्रांज मेडल मिलेंगे. कई प्रतिभागी एक से अधिक मेडल प्राप्त करेंगे. समारोह में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी ने भी शामिल होने की स्वीकृति दी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे इस समारोह में नहीं रह पायेंगे. कार्यक्रम में सत्र 2022-23 व 2023-24 के खेल और सांस्कृतिक प्रतिभागियों को मेडल दिये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है