Cricket : एसएस मेमोरियल और बीएस कॉलेज में खिताबी मुकाबला

रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:11 PM

रांची. एसएस मेमोरियल और बीएस कॉलेज की टीमें रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं. बीएस कॉलेज लोहरदगा में खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में एसएस मेमोरियल कॉलेज ने डोरंडा कॉलेज को हराया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बीएस कॉलेज लोहरदगा ने गोस्सनर कॉलेज को 95 रन से हराया. पहले मैच में एसएस मेमोरियल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन बनाये. टीम की ओर से आशीष ने 58 रन बनाये. जवाब में डोरंडा की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 112 रन ही बना सकी. दूससे सेमीफाइनल में बीएस कॉलेज ने 6 विकेट खोकर 181 रन बनाये. टीम के लिए राहुल ने 60 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोस्सनर कॉलेज की टीम 86 रन पर ढेर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version