रांची विवि एनएसएस ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान : मतदान करने जाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है
रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को 13वें दिन के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
रांची. रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को 13वें दिन के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ किशोर सुरीन एवं डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा ने रांची विवि के बेसिक साइंस बिल्डिंग से किया. जागरूकता रैली के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवकों ने आम मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें मतदान करने के लिए आग्रह किया. रैली में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा मतदान करने जाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, मेरा पहला वोट देश के लिए, आम मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी. वहीं रविवार को जागरूकता रैली बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर से शुरू होकर डीएसपीएमयू, केंद्रीय पुस्तकालय, राजकीय अतिथिशाला, ऑक्सीजन पार्क, मान्य पैलेस, होटल पार्क प्राइम, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, रेड क्रास सोसाइटी और उपायुक्त आवास होते हुए फिर से बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में समाप्त हुई. इस अवसर पर एनएसएस टीम लीडर्स दिवाकर आनंद, सुरभि कुमारी, अंकित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, दीक्षा, अतुल, उज्ज्वल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है