राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शामिल हुए रांची विवि के छात्र

राज्य के विवि के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेलकूद मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:04 AM

रांची. राज्य के विवि के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेलकूद मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शामिल हुए. वर्ष 2023 में हिमाचल प्रदेश के नारकंडा स्तिथ अटल बिहारी बाजपेयी मोउंटेनिंग संस्थान में आयोजित इस शिविर में झारखंड से कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिये गये. जो डाक द्वारा बुधवार को पहुंचा. रांची विवि प्रतिभागी गुरुवार को रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार से शिष्टाचार भेंट की. कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपा तथा उन्हें सम्मानित किया. कुलपति ने कहा कि साहसिक शिविर में शामिल होना गर्व की बात है. इसमें भाग लेने से युवाओं में निडरता का भाव विकसित होता है. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, कुलसचिव डॉ बिनोद नारायण, डॉ ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

ये हुए शिविर में शामिल

तनिष्क मिश्रा, हर्ष आनंद, रोशनी परवीन, शहंशाह (रांची विवि), लक्ष्मण गोराई, पल्लवी डे (कोल्हान विवि), संतोषी कुमारी, राजा कुमार (विनोबा भावे विवि), रेखा कुमारी (सिदो-कान्हू मुर्मू विवि), मुनिता कुमारी, प्रियांशु कुमार (उषा मार्टिन विवि), कुणाल कुमार, सिम्मी कुमारी (वाइबीएन विवि) शामिल है. दल का नेतृत्व साहिबगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version