पीएचडी इंक्रीमेंट, स्वास्थ्य बीमा, प्रोन्नति नहीं मिलने से रांची विवि शिक्षक नाराज, 29 को निदेशक से मिलेंगे
रांची यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (रूटा) ने शिक्षकोंं को पीएचडी इंक्रीमेंट, प्रोन्नति, ओल्ड पेंशन स्कीम और सरकारी स्वास्थ्य बीमा अब तक लागू नहीं होने से क्षोभ व्यक्त किया है.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (रूटा) ने शिक्षकोंं को पीएचडी इंक्रीमेंट, प्रोन्नति, ओल्ड पेंशन स्कीम और सरकारी स्वास्थ्य बीमा अब तक लागू नहीं होने से क्षोभ व्यक्त किया है. बुधवार को रांची वीमेंस कॉलेज परिसर में रूटा की हुई बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. उमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अप्रैल को एसोसिएशन की तरफ से शिक्षक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक से भेंट कर पीएचडी इंक्रीमेंट अब तक नहीं मिलने के संबंध में बात करेंगे. इसके अलावा रांची विवि के कुलपति, कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी से मिलकर सभी शिक्षकों का पांच लाख का सरकारी स्वास्थ्य बीमा लागू करने के विषय में ठोस कार्रवाई करने पर बात करेंगे. बैठक में कहा गया कि शिक्षकों की प्रोन्नति संबंधी विषय पर विवि प्रशासन पर दबाव बढ़ाया जायेगा. क्योंकि अभी कुछ विषयों में स्क्रीनिंग का काम भी पूरा नहीं हुआ है. ओल्ड पेंशन स्कीम विषय पर भी कार्रवाई करने के लिए विवि और सरकार से बातचीत कर त्वरित कार्रवाई के लिए आग्रह किया जायेगा. महासचिव डॉ सीमा प्रसाद ने कहा कि विवि शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैया सहन नहीं किया जायेगा. सभी शिक्षकों में अत्यधिक निराशा का भाव उत्पन्न होते जा रहा है. आगामी दिनों में सभी शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर संगठन को और मजबूती प्रदान किया जायेगा. बैठक में समन्वयक डॉ कंजीव लोचन, उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ठाकुर, सचिव डॉ शशिकांत टोप्पो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है