रांची (विशेष संवाददाता). पश्चिम बंगाल स्थित सिस्टर निवोदिता विश्वविद्यालय में आठ से 12 जनवरी 2025 तक अंतर विवि यूथ फेस्टिवल में भाग लेने रांची विवि की 48 सदस्यीय टीम सोमवार को रवाना हो गयी. इस टीम में प्रतिभागी के सात-साथ टीम मैनेजर भी हैं. टीम को बेसिक साइंस भवन परिसर से डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ बीके सिन्हा व वोकेशनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह ने झंडा दिखा कर रवाना किया. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने टीम के सभी छात्रों को अच्छे प्रदर्शन के लिये आशीर्वाद दिया तथा शिक्षकों और टीम मैनेजर्स को शुभकामनाएं दी हैं. इस टीम में शामिल 42 विद्यार्थी 20 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. सांस्कृतिक परेड भी होगा. विवि में हाल में हुए इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिरल रीझ रंग 2024-25 विजयी प्रतिभागी शामिल हैं. टीम मैनेजर में सुजीत कुमार शर्मा, डॉ किशोर सुरीन, मनीष कुमार, डॉ जयमणि, बिपुल नायक आदि शामिल हैं. इस अवसर पर विनोद कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है