झारखंड : रांची के वाईबीएन यूनिवर्सिटी में हंगामा और पथराव मामले में 13 परीक्षार्थी गये जेल, पढ़ें पूरी खबर
रांची के वाईबीएन यूनिवर्सिटी परिसर में बुधवार को फार्मेसी की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा, तोड़फोड़ और पथराव करने के मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को जेल भेज दिया. वहीं, गुरुवार को यूनिवर्सिटी परिसर और आसपास पुलिस की सक्रियता तेज दिखी.
नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राजधानी रांची के नामकुम अंतर्गत राजाउलातू स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी में बुधवार की शाम हंगामा, तोड़फोड़ एवं पत्थरबाजी करने के आरोप में 13 फार्मेसी के परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, जेल भेजे गये परीक्षार्थियों के परिवार वालों ने निर्दोष बताया. मालूम हो कि फार्मेसी के परीक्षार्थियों ने यूनिवर्सिटी द्वारा अपने परीक्षार्थियों को अलग रूम में बैठाकर परीक्षा लेने का आरोप लगाते हुए सेंटर में कई असुविधा की बात कही थी.
ये परीक्षार्थी गये जेल
गिरफ्तार परीक्षार्थियों में सत्यम सिंह, पिता शंकर सिंह, औरंगाबाद, मंजीत सिंह पिता वंशी सिंह , लातेहार, राजेन्द्र नाथ महतो पिता नंदलाल महतो,नलिनीकांत महतो, पिता उत्तम कुमार, दोनों पुरुलिया,रकीब राजा पिता तस्लीम हुसैन, सुकुरहुटू कांके ,मोहम्मद अनम पिता मजलुम हुसैन, कांके, आशीष कुमार पिता किशोरी प्रसाद रजक,गया बिहार, शशिभूषण गुप्ता पिता दीनबंधु साहू, चैनपुर पलामू, अब्दुल कुदुस अंसारी पिता अबु तालिब अंसारी, गढ़वा, कुणाल सिन्हा पिता कुमुद सिन्हा, ऋषिकेश राज पिता नरेश प्रसाद केशरी, दोनों हजारीबाग, मुकुल वर्मा पिता मुकेश कुमार वर्मा गुमला,सैयद शकीब अशरफ मानगो जमशेदपुर शामिल हैं.
थाना में जुटे थे परीक्षार्थी के परिवार वाले
पुलिस गिरफ्तार परीक्षार्थियों को जेल भेजन की प्रक्रिया में लगी थी. इस दौरान परीक्षार्थियों के परिवार वाले नामकुम थाने में जमे थे. परिवार वालों ने परीक्षार्थियों को निर्दोष बता रहे थे.
गुरुवार को भारी संख्या में पुलिस बल थे तैनात
वाईबीएन यूनिवर्सिटी परिसर में बुधवार को हंगामा और पथराव की घटना को देखते हुए गुरुवार को परीक्षा केंद्र एवं आसपास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी. गुरुवार को भी परीक्षार्थियों ने बदमाशी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की वजह से उग्र नहीं हुए.
सीसीटीवी फुटेज के सहारे सभी आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया. इसके आधार पर चिह्नित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
डिप्लोमा इन फार्मेसी की चल रही परीक्षा
मालूम हो कि वाईबीएन यूनिवर्सिटी में 29 मई से नौ जून, 2023 तक डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा में शामिल होने आये परीक्षार्थियों ने बुधवार की शाम परीक्षा खत्म होने के बाद हंगामा, तोड़फोड़ एवं पत्थरबाजी शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.