Bharat Bandh News, Jharkhand News: रांची : किसान संगठनों के भारत बंद का राज्य के सत्ताधारी दलों ने समर्थन किया है़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित वामदल बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार (8 दिसंबर, 2020) को सड़कों पर उतरेंगे.
झामुमो, कांग्रेस और राजद ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि बंद को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका निभाये़ं सरकार के मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि देश में आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है कि किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं.
इससे पहले, रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि देश के अन्नदाताओं के साथ झामुमो परिवार है़ मुख्यमंत्री के बयान के बाद सोमवार को झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने के लिए कहा गया है़ पार्टी कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभायेंगे.
राजद व वामदलों ने भी बंद का समर्थन किया है. सत्ताधारी दलों के बंद के आह्वान के बाद झारखंड में इसके असरदार होने की उम्मीद है़ उल्लेखनीय है कि संसद से पारित तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों ने आंदोलन छेड़ रखा है. इन्होंने दिल्ली की सीमा पर डेरा डाल रखा है और सरकार से वार्ता भी कर रहे हैं.
देश के आन-बान-शान हैं हमारे मेहनती किसान।
देश के मालिक को मजदूर बनाने के केंद्र सरकार के षड्यंत्र के खिलाफ़ झारखण्ड में भी होगा उलगुलान।
किसान अन्नदाताओं के पक्ष में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार 8 दिसंबर को भारत बंद का पूर्ण समर्थन करता है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 6, 2020
इन लोगों की मांग है कि सरकार अपने सभी कृषि कानून वापस ले. वहीं, सरकार का कहना है कि जिन बिंदुओं पर किसानों को आपत्ति है, उनमें जरूरी संशोधन किये जायेंगे. इस पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. किसानों ने स्पष्ट कह दिया है कि उनके आंदोलन में कोई भी राजनीतिक दल अपना स्वार्थ सिद्ध न करे. बावजूद इसके, पार्टियों के नेता किसान आंदोलन के बहाने अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हैं.
Posted By : Mithilesh Jha