रांची (आदित्य/राजलक्ष्मी) : सत्तापक्ष के विधायक गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन में 33 विधायक हैदराबाद जाने के लिए काफी देर बैठे रहे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उड़ान रद्द हो गयी. वे हैदराबाद नहीं जा सके और वापस सर्किट हाउस लौट आए. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मौसम खराब होने के कारण वापस लौटना पड़ा. इससे पहले रांची के सर्किट हाउस से बस के जरिए गठबंधन दलों के विधायक रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. इनके पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर दो चार्टर प्लेन तैयार थे. हैदराबाद जानेवाले विधायकों में झामुमो, कांग्रेस, राजद व भाकपा माले के विधायक शामिल थे. जानकारी के अनुसार हैदराबाद के बेगमपेट में विधायकों के ठहरने का इंतजाम किया गया था. तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है. रांची एयरपोर्ट पर गठबंधन के विधायकों ने कहा कि उनके पास बहुमत है. उनकी ही सरकार बनेगी. आपको बता दें कि इससे पहले शाम 5:30 बजे विधायक दल के नेता चंपई सोरेन के साथ सत्तापक्ष के पांच विधायक राजभवन गए थे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्हें राज्यपाल से कल के लिए आश्वासन मिला है.
राज्यपाल के कारण जा रहे हैदराबाद
सत्तापक्ष के विधायक सर्किट हाउस से बस के जरिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे और इस दौरान गठबंधन के विधायकों ने सीधे तौर पर कहा कि उनके पास बहुमत है और उनकी सरकार बनेगी. यहां सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. दूसरी तरफ दीपिका पांडेय सिंह ने राज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि हम कहां जा रहे हैं, इस सवाल से ज्यादा हम क्यों जा रहे हैं? ये पूछना जरूरी है. हम राज्यपाल के कारण हैदराबाद जा रहे हैं. हमारे पास बहुमत है. हम लोकतंत्र की हत्या होने नहीं देंगे. हालांकि मौसम खराब होने के कारण वे हैदराबाद नहीं जा सके. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मौसम खराब होने के कारण वापस लौटना पड़ा.
WATCH रांची (झारखंड): JMM के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक रांची हवाई अड्डे से वापस बाहर आए।
झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "विज़िबिलिटी नहीं थी इसलिए वापस आ गए। " https://t.co/sVBfBXz0fQ pic.twitter.com/kf3pjeoeca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
Also Read: झारखंड: रांची होटवार जेल में अपर डिवीजन सेल के ब्लॉक बी के कमरा नंबर 1 में बीतेगी हेमंत सोरेन की रात
दावा पेश करने के बाद भी आमंत्रण नहीं
कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कि जहां मौसम साफ है हम वहां जा रहे हैं. इधर, रांची एयरपोर्ट पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश किया, लेकिन हमें आमंत्रण नहीं मिल रहा है. हैदराबाद जानेवालों में मिथिलेश कुमार ठाकुर, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, बैजनाथ राम, बसंत सोरेन समेत अन्य विधायकों के अलावा झामुमो के विनोद पांडेय शामिल थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान रद्द हो गयी और इन्हें रांची एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा.
#WATCH | MLAs of the JMM-led ruling alliance in Jharkhand come out of Ranchi Airport as their flight could not take off due to low visibility. pic.twitter.com/SfR5BuiyHv
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Also Read: Hemant Soren News LIVE: रांची एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुए सत्तापक्ष के विधायक