झारखंड : दिल्ली से देवघर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह, लखनऊ में करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से देवघर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ6191 में बम की सूचना होने पर सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में देवघर आने वाले 180 यात्री सवार थे. लखनऊ एयरपोर्ट में यात्रियों व लगेज की जांच कराने के बाद बम की सूचना अफवाह निकली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 6:06 PM
an image

रांची, अमरनाथ पोद्दार. बम की अफवाह के बाद इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. दिल्ली से देवघर आने वाली फ्लाइट में सोमवार को बम की अफवाह के बाद लखनऊ में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. करीब दो घंटे तक जांच की प्रक्रिया चली. बम होने की सूचना अफवाह निकलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एनओसी दी गयी व इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से 2:20 बजे टेकऑफ हुई. सवार चार बजे देवघर एयरपोर्ट लैंड करायी गयी. फ्लाइट में देवघर आने वाले 180 यात्री सवार थे.

विमान में 180 यात्री थे सवार

सोमवार को दिल्ली से देवघर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ6191 में बम की सूचना होने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में देवघर आने वाले 180 यात्री सवार थे. लखनऊ एयरपोर्ट में यात्रियों व लगेज की जांच कराने के बाद बम की सूचना अफवाह निकली, तो फ्लाइट टेकऑफ हुई व देवघर एयरपोर्ट पर सवा चार बजे लैंड करायी गयी. करीब तीन घंटे विलंब से इंडिगो की फ्लाइट देवघर आयी. दिल्ली से अपने निर्धारित समय 11:05 बजे फ्लाइट टेककॉफ हुई. करीब 12:30 बजे फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गयी. रन-वे के किनारे पहले से सुरक्षा का इंतजाम कर दिये गये थे. लखनऊ एयरपोर्ट पर छह एंबुलेंस, दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, बम निरोधक दस्ता, पांच खोजी कुत्ता व बड़ी संख्या में सुरक्षा जवानों की तैनाती की गयी थी. आनन-फानन में सभी यात्रियों को हैंड लगेज लेकर नीचे उतारा गया व हैंड लगेज को अलग-अलग रखकर मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. एयर बस से करीब 500 मीटर दूर रन-वे पर ही सभी यात्रियों को कतारबद्ध खड़ी कर कर बारी-बारी से चेकिंग की गयी. इस दौरान सीआईएसएफ की महिला जवानों ने महिला यात्रियों की चेकिंग एंबुलेंस का घेरा बनाकर की. यात्रियों के पर्स व मोबाइल की भी मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. खोजी कुत्ते की टीम ने फ्लाइट के अंदर बड़े लगेज समेत सीट के आसपास जांच की. साथ-साथ बम निरोधक दस्ता भी रहा. करीब दो घंटे तक जांच की प्रक्रिया चली. बम होने की सूचना अफवाह निकलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एनओसी दी गयी व इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से 2:20 बजे टेकऑफ हुई. सवार चार बजे देवघर एयरपोर्ट लैंड करायी गयी.

Also Read: देश सेवा के बाद युवाओं को सेना के लिए कर रहे तैयार, मुफ्त कोचिंग भी दे रहे एक्स मार्कोस कमांडो राजकुमार मंडल

अचानक सुरक्षा इंतजाम देख घबरा गये थे कई यात्री

लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान बम की अफवाह की जानकारी नहीं दी गयी थी. सभी यात्रियों को देवघर पहुंचने के बाद बम की अफवाह के बारे में पता चला. लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कई यात्रियों ने विंडो से रन-वे पर कड़ी सुरक्षा, एंबुलेंस, पांच खोजी कुत्तों की टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ी देख घबरा गये थे. देवघर आने वाले राजेंद्र ज्वेलर्स के प्रोपराइटर यात्री विजय कुमार ने बताया कि अचानक लैंडिंग होने पर जब पायलट से पूछा गया तो बताया कि सिक्योरिटी टेस्ट के कारण लखनऊ लैंडिंग करायी गयी है. थोड़ी देर में फ्लाइट टेकऑफ होगी. जब जांच शुरू हुई तो कई यात्रियों को आभास हुआ. हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम से यात्रियों ने भी जांच में सहयोग किया. इस दौरान देवघर आने वाले यात्रियों के रिश्तेदार काफी परेशान हो गये. कई यात्री के परिजन एयरपोर्ट भी पहुंच गये थे. फ्लाइट में देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय भी थे. उनके परिजन भी काफी परेशान हो गये थे. फ्लाइट देवघर आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.

Also Read: झारखंड: पिता और दो भाई ही निकले सादिया कौशर के कातिल, भेजे गए जेल, वीडियो कॉल पर बात करने से थे नाराज

Exit mobile version