11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RANCHI UNIVERSITY : राज्यपाल ने कहा, युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और एकता से ही देश मजबूत होगा

रांची विवि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग परिसर से रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) का आयोजन किया गया, जिसे कुलपति ने झंडा दिखाकर रवाना किया.

रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि विद्यार्थियों, युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और एकता की भावना से ही देश मजबूत होगा. सरदार पटेल द्वारा अपनायी गयी दृढ़ता, एकता, एकजुटता और देशभक्ति आदर्शों का प्रतीक है. हमारा हर कदम उनकी चीर स्थायी विरासत के लिए श्रद्धांजलि है. साथ ही याद दिलाता है कि हम सभी एक बड़ी कहानी का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य के निर्माता है. राज्यपाल रांची विवि द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो संदेश के माध्यम से शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि सरदार पटेल की नीतियों और देश के लिए किये गये प्रयासों को आगे बढ़ाना है. इस अवसर पर कुलपति सभागार में उपस्थित लोगों को देश की सुरक्षा तथा अखंडता की शपथ दिलायी.

रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) का आयोजन

रांची विवि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग परिसर से रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) का आयोजन किया गया, जिसे कुलपति ने झंडा दिखाकर रवाना किया. संचालन एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीपी सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में डॉ बीके सिन्हा, डॉ स्मृति सिंह, डॉ रंधीर कुमार, डॉ किशोर सुरीन, हैप्पी भाटिया, पूनम कुल्लू, नम्रता, संतोष उरांव, मनोज शर्मा सहित दिवाकर, रिकेष, आकाश, रुपाली, अजहर, रिया, जितेंद्र, मुस्कान, नाज, सुजीत, संकल्प, रौशनी, चिंटू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें