Ranchi News : रन फॉर चेंज- वोट फॉर द फ्यूचर के थीम पर लगायी दौड़

Ranchi News : विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:48 AM
an image

रांची. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत स्वीप ने शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में मैराथन का आयोजन किया. इसमें 700 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मैराथन का थीम रन फॉर चेंज, वोट फॉर द फ्यूचर रखा गया था. इसमें ब्वॉयज के लिए 7.5 किमी और गर्ल्स के लिए पांच किमी की दूरी निर्धारित थी. मैराथन को डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन, डीडीसी दिनेश कुमार यादव और एसपी सिटी राज कुमार मेहता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने सबसे 13 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की.

हर आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया

इधर, मैराथन में हर आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. युवा, बुजुर्ग, विद्यार्थी और खेल प्रेमी ने दौड़ लगायी और मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित संदेश दिया. विजेताओं के बीच कुल 36,000 हजार रुपये की नकद राशि वितरित की गयी. मैराथन के वक्त लोगों को मतदान की अहमियत से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में आदित्य पांडेय, सुरभि सिंह, शिवेंद्र कुमार उर्वशी पांडेय सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

मैराथन में ये रहे विजयीब्वॉयज कैटेगरी में प्रिंस राज को पहला स्थान मिला. विकास राय ने दूसरे और मनीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में आशा कुमारी प्रथम रही. पूजा सिंह दूसरे और ममता कुमारी तीसरे स्थान पर रही. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10,000, दूसरे स्थान वाले को 5,000 हजार और तीसरे स्थान वाले को 3,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version