रूपेश पांडे मामले में BJP नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी, कहा- सरकार व प्रशासन ने पहना सांप्रदायिक चश्मा
हजारीबाग के बरही में रुपेश पांडे की हत्या मामले में भाजपा का प्रदर्शन लगातार जारी है. हर जिले में कार्यकार्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला़ और दोषियों के ख्रिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
हजारीबाग : बरही उपद्रव की घटना में मारे गये रूपेश पांडे की हत्या के खिलाफ भाजपा ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर जिला में मार्च निकाल कर हत्या का विरोध करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की़ राजधानी में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला़ .
जयपाल सिंह स्टेडियम से शहीद चौक तक मशाल जुलूस में अध्यक्ष, सांसद व विधायक शामिल हुए़ अध्यक्षता करते महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि जब तक रुपेश पांडे को न्याय नहीं मिल जायेगा, भाजपा आंदोलन करती रहेगी़ विरोध-प्रदर्शन में बालमुकुंद सहाय, सुबोध सिंह गुड्डू, काजल प्रधान, शिवपूजन पाठक, अमित सिंह, कृपाशंकर सिंह,संजीव बिजयवर्गीय,सत्यनारायण सिंह, वरुण साहू, मुनचुन राय, शोभा यादव, संटू वर्मा, अनिता वर्मा, रोमित नारायण सिंह सहित कई नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए़
मॉब लिंचिंग में हो रहा है तुष्टीकरण : दीपक प्रकाश
महानगर भाजपा के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सरकार मॉब लिंचिंग में भी तुष्टीकरण कर रही है़ राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति भयावह है़ प्रशासन तंत्र पूरी तरह विफल साबित हुआ है़ राज्य में मॉब लिंचिंग के घटनाओं की बाढ़ आ गयी़ इस राज्य में कोई तबका सुरक्षित नहीं है़ महिला,आदिवासी,दलित सभी असुरक्षित है़ं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इशारे पर पुलिस-प्रशासन तंत्र इस घटना को सांप्रदायिक चश्मे से देख रहा है़
सड़क से सदन तक होगा आंदोलन : आशा लकड़ा
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि कपिल मिश्रा को सरकार सिर्फ इसलिए एयरपोर्ट पर रोकी कि उसे मालूम था कि सच्चाई सामने आ जायेगी़ पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करती रहेगी़ सांसद संजय सेठ ने कहा कि सरकार पूरी घटना को सीबीआइ से निष्पक्ष जांच कराये़ विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इस सरकार में कुछ लोगों को उत्पात मचाने की खुली छुट दे रखी है़ विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन के राज में कोई सुरक्षित नहीं है़
रूपेश के परिजनों से मिलने आयेंगे प्रियांक कानूनगो
रांची. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियांक कानूनगो 20 फरवरी को झारखंड आयेंगे. वह हजारीबाग के बरही में रोडरेज में मृत रुपये पांडेय के परिजनों से मिलने जायेंगे. श्री कानूनगो 20 फरवरी को ही वापस लौट जायेंगे.
Posted by : Sameer Oraon