रूपेश पांडे हत्याकांड: सीएम हेमंत सोरेन से रूपेश के माता-पिता ने मांगा न्याय, CBI से जांच कराने की मांग

Jharkhand News: परिजनों ने मुख्यमंत्री से रूपेश पांडे हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया, ताकि उनके पुत्र को न्याय मिल सके. मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि परामर्श के बाद सरकार इस पर निर्णय लेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 2:35 PM

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हजारीबाग के बरही स्थित करियातपुर निवासी दिवंगत रूपेश पांडे की मां उर्मिला पांडे एवं पिता सिकंदर पांडे ने आज सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान रूपेश पांडे की मां ने मुख्यमंत्री से अपने पुत्र के लिए न्याय मांगा. परिजनों ने मुख्यमंत्री से रूपेश पांडे हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया, ताकि उनके पुत्र को न्याय मिल सके. मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि परामर्श के बाद सरकार इस पर निर्णय लेगी.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

रूपेश पांडे हत्याकांड मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जायेगी. मुख्यमंत्री ने रूपेश की मां के स्थायी जीवनयापन की व्यवस्था के लिए हजारीबाग के उपायुक्त को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा उर्मिला देवी की स्थायी आजीविका की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं अन्य उपस्थित थे.

Also Read: कपिल मिश्रा के बाद रूपेश पांडे के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे BJP अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पुलिस ने रोका
क्या है मामला

झारखंड के हजारीबाग में आपसी विवाद में दो गुटों में मारपीट हुई थी, जिसमें रूपेश पांडे बुरी तरह घायल हो गया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. इसके बाद रूपेश के गांव नयीटांड़ के आक्रोशित लोगों ने छह वाहन जला दिये थे. घटना के बाद एहतियातन राज्य में पहली बार एक साथ संवेदनशील माने जाने वाले चार जिले गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. इस मामले में रूपेश पांडे के परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर विपक्षी दल भाजपा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. वह लगातार न्याय को लेकर सरकार पर हमले कर रही है. पिछले दिनों कपिल मिश्रा को बरही जाने से रोक दिया गया था. उन्हें रांची एयरपोर्ट पर भी हिरासत में ले लिया गया था. इतना ही नहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को भी रूपेश पांडे के श्राद्धकर्म में शामिल होने से रोक दिया गया था.

Also Read: झारखंड के गूगल ब्वॉय आलिशान की प्रतिभा देख रह जायेंगे दंग, अभी स्कूल का मुंह भी नहीं देखा ये मासूम बच्चा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version