Ranchi news : विकास के लिए ग्रामीण औद्योगीकरण जरूरी : दीपिका

बेंगलुरु में डीडीयूजीकेवाइ से नियुक्त अभ्यर्थियों की वार्षिक मीट हुई.

By RAJIV KUMAR | April 27, 2025 7:59 PM

रांची.

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयूजीकेवाइ) से नियुक्त अभ्यर्थियों की वार्षिक मीट बेंगलुरु में रविवार को हुई. इसमें राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है. विकास के लिए ग्रामीण औद्योगीकरण की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि सरकार दूसरे राज्यों में काम करने वाले झारखंड के बच्चों के साथ खड़ी है. झारखंड सरकार उद्यमियों को नीतिगत मामलों में सहयोग करेगी. बांग्लादेश में जो असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हुई है, उसका फायदा उठा सकते हैं. सरकार बाहर के उद्यमियों को भी सपोर्ट करेगी. गांव के हर परिवार का एक व्यक्ति उद्यम से जुड़े.

समस्या का समाधान कर रहा माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर

कार्यक्रम का आयोजन झारखंड आजीविका प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ने किया. जेएसएलपीएस की सीइओ कंचन सिंह ने कहा कि एलुमनी मीट का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि प्लेस्ड युवाओं को निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहे. जेएसएलपीएस द्वारा बेंगलुरु एवं हरियाणा में स्थापित माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह केंद्र न केवल कार्यरत झारखंड के युवाओं की समस्याओं के समाधान में मदद करता है, बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक समर्थन भी प्रदान करता है. इसमें 850 प्लेस्ड अभ्यर्थियों ने भाग लिया. मुख्य परिचालन पदाधिकारी विष्णु परिदा व कांग्रेस नेता निरंजन शर्मा भी इसमें मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है