कल से बढ़ सकती है ग्रामीण जमीन की दर
कल से बढ़ सकती है ग्रामीण जमीन की दर
रांची : राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन दर एक अगस्त से बढ़ सकती है. निबंधन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. जमीन दर में वृद्धि पांच से 10 फीसदी तक हो सकती है. पर यह दर 10 फीसदी से अधिक नहीं होगी.
विभागीय सूत्रों के अनुसार सुदूर ग्रामीण इलाकों में जमीन की दर में पांच फीसदी वृद्धि की जा रही है. वहीं प्रखंड मुख्यालय से सटे या थोड़ा महत्व वाले स्थानों की जमीन का रेट 10 फीसदी तक बढ़ाया जा रहा है. रांची अरबन के तहत शहर से सटे इलाकों की जमीन दर में वृद्धि अगले वर्ष होगी.
Post by : Pritish Sahay