23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket: रेलवे यूथ स्पोर्ट्स अकादमी, हटिया सीए और जूनियर फ्यूचर सीए जीते

आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को तीन मैच खेले गये.

रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को तीन मैच खेले गये. ग्राउंड शाखा में खेले गये मैच में रेलवे यूथ स्पोर्ट्स अकादमी ने ड्रीम बिग सीए को 109 रनों से हराया. गोलचक्कर मैदान में खेले गये मैच में हटिया सीए (ए) ने अरुणोदय सीए को पांच विकेट से पराजित किया. वहीं नेहरू मैदान में खेले गये मैच में जूनियर फ्यूचर क्रिकेट अकादमी ने आरसीए येलो को चार विकेट से हराया. रेलवे यूथ स्पोर्ट्स अकादमी: 6/253 (सुयश 34, अंकित 48, आयुष 63 नाबाद, सुमंत 35, वंश तीन व पन्नालाल दो विकेट). ड्रीम बिग सीए: 144 रन (आयुष्मान 42, वंश 35, सौरव, अक्षत व मानव दो-दो विकेट). अरुणोदय सीए: 8/209 (कार्तिक 84, आर्यन 24, स्नेहिल, अपूर्व व प्रत्युष दो-दो विकेट). हटिया सीए: 5/210 (श्रीकांत 84, शिवम दो विकेट). आसीए येलो: 97 रन (सूर्यांश 20, शिवम तीन विकेट). जूनियर फ्यूचर सीए: 6/98 (निश्चय 27, शिवम 21, सूर्यांश तीन विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें